
Neeraj Chopra: बुडापेस्ट में 88.17 मीटर में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा को ज्यूरिख डायमंड लीग में सिल्वर मेडल के साथ संतोष करना पड़ा,बुडापेस्ट में गोल्ड जीतने के बाद सभी की नज़रें ज्यूरिख डाइमंड में थी की इस बार भी नीरज गोल्ड लाएंगे लेकिन मात्र 15 सेंटीमीटर की दूरी से नीरज को सिल्वर से ही संतुष्ट करना पड़ा .ज्यूरिख डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने 85.71 मीटर का बेस्ट थ्रो किया. वहीं इस इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले चेक रिपब्लिक के जाकुब वादलेच ने 85.86 मीटर का थ्रो किया. नीरज इस इवेंट में अपने पहले 3 प्रयास फाउल कर बैठे थे. अपने चौथे प्रयास में नीरज ने 85.22 मीटर का थ्रो किया.
Neeraj Chopra: चोपड़ा, जिन्होंने हाल ही में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता था, वह अपने डायमंड लीग के खिताब को डिफेंड करने में असफल रहे। इस बार चेक गणराज्य के जैकब वडलेज्च ने उनसे मात्र 15 सेंटीमियर दूर भाला फेंक गोल्ड पर कब्जा जमाया। जैकब ने 85.86 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता। वहीं जर्मनी के जूलियन वेबर 85.04 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ तीसरे पायदान पर रहे।
Neeraj Chopra: इसके बाद नीरज पांचवें प्रयास में फिर से फाउल कर बैठे. अब नीरज ने आखिरी प्रयास में 85.71 मीटर का थ्रो कर दूसरे स्थान पर आने में कामयाब रहे. इससे पहले नीरज ने दोहा और लुसान में हुई डायमंड लीग लेग में स्वर्ण पदक को अपने नाम किया था. नीरज ने इसी के साथ डायमंड लीग में फाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है. आपको बता दें डायमंड लीग का फाइनल मुकाबला अमेरिका के यूगेन में 16 और 17 सितंबर को खेला जाएगा.