Breaking News
Image Ad

Trailer of ‘Jawaan:’जवान’ का ट्रेलर हुआ रिलीज ! कुछ ही घंटो में मिले 5 मिलियन से भी ज्यादा व्यू

Image Ad

Trailer of ‘Jawaan: जिसका इंतज़ार था वो घडी आ गई जी हाँ लम्बे समय से फैंस जवान के ट्रेलर का इंतज़ार कर रहे थे और आज जवान का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है और महज कुछ ही घंटे में इसे 5 मिलियन से भी ज्यादा का व्यू मिला है। ‘जवान’ का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज हुआ, इसके 30 मिनट के अंदर इसे 1.2 मिलियन लोगों ने देख दिया और ताबड़तोड़ लाइक्स भी आ गए। एटली के निर्देशन में बनी ‘जवान’ के ट्रेलर में शाहरुख खान के अलावा विजय सेतुपति, नयनतारा और दीपिका पादुकोण की झलक भी देखने को मिली है। ‘जवान’ की कहानी एक बार फिर देश को बचाने के लिए हैं। जहां काली (विजय सेतुपति) जैसे आर्म्स डिलर से देश को बचाने की बारी है। मगर हीरो का अंदाज इस बार आपको काफी अलग तरह का देखने को मिलेगा। ट्रेलर में Shah Rukh Khan के डबल रोल देखने को मिले हैं। एक बाल्ड वाला लुक, जहां उन्होंने मेट्रो को हाईजैक कर लिया है।

Trailer of ‘Jawaan: वहीं, वह एक बार वर्दी में भी दिखाई देते हैं। साथ ही ‘जवान’ में नयनतारा का रोल भी साफ हो चुका है, वह पुलिस वाली बनी हैं। अब जैसे ही ट्रेलर रिलीज हुआ तो इसका वायरल होना तो बनता ही था। यही वजह है कि जैसे ही ट्रेलर को , खुद शाहरुख खान ने सोशल मीडिया से लेकर तमाम प्लेटफॉर्म पर इसे रिलीज कर दिया है। एटली के निर्देशन में बनी ‘जवान’ में नयनतारा और विजय सेतुपति भी लीड रोल में हैं। ‘जवान’ का ट्रेलर देखने के बाद कई सवाल मन में रह जाते हैं जिसे देखने के लिए दर्शक सिनेमाघर का रुख जरूर करेगा। संगीत के अलावा फिल्म में एक्शन, रोमांस ,देशभक्ति सब देखने को मिलेगा। आपको बता दें ये फिल्म 7 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ट्रेलर देखने के लिए नीचे क्लीक करें।

Join Whatsapp Group