Breaking News
Image Ad

सुरक्षा स्नेह मिलन: रक्षा बंधन का जश्न, पुलिस लाइन कारली दंतेवाड़ा में सुरक्षा स्नेह मिलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Image Ad

फकरे आलम/दंतेवाड़ा – बचेली: आज रक्षाबंधन के मौक़े पर पूरे देश भर में भाइयों की कलाई पर बहनों द्वारा राखी बांधी जा रही है।भाई अपनी बहन को सुरक्षा का वचन दे रहे हैं और बहनें भी अपने भाई की सुरक्षा की कामना कर रही हैं। रक्षाबन्धन के इस मौक़े पर आज पुलिस लाइन कारली दंतेवाड़ा में सुरक्षा स्नेह मिलन कार्यक्रम रखा गया जिसमें सभी पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। ज़िले के पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय (भा.पु.से), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामकुमार बर्मन (रा.पु.से) एवं पुलिस अन्य सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कलाई पर दंतेश्वरी फ़ाइटर्स एवं बस्तर फ़ाइटर्स के महिला बल द्वारा राखी बांधी गई ।

ग़ौरतलब है कि दंतेश्वरी फ़ाइटर्स की टीम में आत्मसमर्पित महिला नक्सली शामिल हैं जो समाज की मुख्यधारा में शामिल होकर अब खुशहाल जीवन जी रही हैं और पुलिस बल में शामिल होकर नक्सल उन्मूलन कर शांति बहाल करने हेतु अपना योगदान दे रही हैं। इस सुअवसर पर पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं सभी अधिकारियों द्वारा सभी बहनों को आशीर्वाद दिया गया और बेहतर काम करने के लिए शुभकामनाएँ दी गई ।

Join Whatsapp Group