
RBI released the list of bank holidays : आगामी सितंबर महीने में कई त्यौहार आने वाले हैं। ऐसे में आगामी त्यौहारी महीने में आपका बैंक से जुड़ा काम प्रभावित हो सकता है। अगर आप भी चाहते हैं कि बैंक से जुड़ा कोई काम प्रभावित न हो तो आप भी आज ही सभी बैंक के नाम निपटा लें। दरअसल, RBI ने सितंबर महीने के लिए बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है। इसके मुताबिक, महीने के 16 दिन बैंकों में काम-काज नहीं होगा।
READ MORE : Dal makhani recipe in hindi: इस तरह बनाये दाल मखनी ,खानें वाले कहेंगे वाह!,यहाँ पढ़े आसान रेसिपी
RBI released the list of bank holidays
केंद्रीय बैंक हर महीने Bank Holiday की लिस्ट अपनी वेबसाइट पर जारी करता है। वहीं, सितंबर 2023 में पड़ने वाली बैंक छुट्टियों की लिस्ट भी महीना शुरू होने से पहले ही जारी कर दी गई है। सिंतबर महीने में कुल 16 बैंक हॉलिडे पड़ रहे हैं, जिनमें विभिन्न राज्यों और शहरों में होने वाले पर्व और आयोजनों के अलावा रविवार व दूसरे और चौथे शनिवार के अवकाश भी शामिल हैं। बैंकों में पड़ने वाली छुट्टियां राज्यों और शहरों में अलग-अलग हो सकती हैं।
READ MORE : ED Action : ED ने टॉपवर्थ के चेयरमैन को किया गिरफ्तार, कोर्ट ने 10 दिन की रिमांड पर भेजा
RBI released the list of bank holidays
सितंबर में कृष्ण जनाष्टमी, गणेश चतुर्थी और ईद-ए-मिलाद-उन-नबी जैसे त्योहार हैं, जिन पर आरबीआई द्वारा बैंकों में छुट्टियां घोषित की गई हैं। इसके अलावा 3, 9, 10, 17, 23 और 24 सितंबर पर रविवार व दूसरे-चौथे शनिवार के चलते बैंकों में काम नहीं होगा।
READ MORE : छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग : राखी बंधवाने घर आए सहायक आरक्षक की नक्सलियों ने की हत्या, क्षेत्र में दहशत …
RBI released the list of bank holidays