उपेन्द्र सिंह/मुंगेली: मुंगेली जिले के ब्लाक लोरमी में आज 29 अगस्त को किसान कल्याण संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवम् शहर जिला अध्यक्ष श्रीमती बिंदु यादव जी के नेतृत्व मे आज किसान संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

वर्तमान मे जिला मनेंद्रगढ, भरतपुर, चिरमिरि के साथ जिला कोरिया और बस्तर संभाग के सुकमा जिला के ब्लॉक कोंटा मे कार्यक्रम सम्पन्न हुआ इसी परिपेक्ष मे अभी वर्तमान मे बिलासपुर संभाग के मुंगेली जिले के लोरमी ब्लाक के मानस मंच मे आज दिनांक 29 अगस्त दिन मंगलवार को दोपहर 12 से रखा गया था. जिसमें समस्त किसान कल्याण और नवनियुक्त पदाधिकारीगण उपस्थित थे. इस कार्यक्रम मे विशेष कर किसानो को किसान कल्याण संघ के उद्देश्य और सर्वे संबंधी कार्यशैली को विस्तार पूर्वक जानकारी देने के लिए यह कार्यक्रम रखा गया था.

यह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किसान कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू घनश्याम यादव जी के साथ प्रमुख महासचिव भगवती मिरज के उपस्थिति मे सम्पन्न किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष एवम् कार्यकारी श्रीमती बिंदु यादव जी के नेतृत्व मे किया गया. जिसमे समस्त जिले के पदाधिकारी गड भी उपस्थित थे कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना करने पश्चात प्रारंभ किया गया. जिसके पश्चात किसानो को संबोधन किया गया..
