Breaking News
Image Ad
CG BREAKING
CG BREAKING

रायपुर ब्रेकिंग : चोरी करने गए चोर की पीट-पीटकर हत्या, इलाज के दौरान तोड़ा दम …

CG BREAKING
Image Ad

Raipur Breaking रायपुर, अविनाश चंद्रवंशी। राजधानी रायपुर में एक हत्या का मामला सामने आया है जिसके बाद सनसनी फ़ैल गई है। यहां देर रात चोरी करने गए चोर की लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। पूरा मामला मंदिर हसौद में हत्या का बताया जा रहा है।

READ MORE : CREDAI property expo 2023 : मौका है अपने बजट में प्रॉपर्टी खरीदने का, मौका है इन्वेस्टमेंट का, क्रेडाई प्रॉपर्टी एक्सपो में अपने सपनो का घर खरीदने का आज आखिरी दिन, आज निकाला जाएगा लकी ड्रॉ … ऑफर जानने के लिए …

बताया जा रहा है कि रात के समय में एक चोर मकान में चोरी करने गया था तभी लोगों ने उसे पकड़ लिया और चोर की पीट पीट का हत्या कर दी। घटना मंदिर हसौद थाना क्षेत्र की है जहां मकान में चोरी करते हुए पकड़े जाने पर चोर को बुरी तरह से पिता गया जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि, चोरी करते पकड़ाने पर गांव के लोगों ने हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से पीटा और लहुलुहान हालत में हाथ पैर बांधकर रात भर बंधक बनाकर रखा। मृतक का नाम राजेश रैला है। मृतक के भाई की शिकायत पर गाँव के पांच लोगों के खिलाफ 147-IPC, 148-IPC, 302-IPC तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।

Join Whatsapp Group