Anuj Sharma रायपुर। छत्तीसगढ़ी सुपर स्टार और पद्मश्री अनुज शर्मा आज भाजपा में शामिल होंगे। प्रभारी ओम माथुर की मौजूदगी में अनुज शर्मा भाजपा ज्वॉइन करेंगे। छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे। अनुज शर्मा के साथ अन्य कई समाजसेवी भी बीजेपी में शामिल होंगे। अनुज शर्मा के भाजपा ज्वाइन करने से प्रदेश की राजनीति में हलचलें तेज हो सकती है।
READ MORE : राशिफल : गुरुवार को इन राशियों पर कृपा बरसाएंगे विष्णु भगवान, पढ़ें राशिफल …
Anuj Sharma
बता दें छत्तीसगढ़ में आगामी कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने को हैं। बताया जा रहा है कि भाजपा नए चेहरों को मौका देने का प्रयास कर रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि अनुज शर्मा और अन्य कई चेहरे विधानसभा चुनाव भी लड़ सकते हैं। हालांकि पार्टी उन्हें टिकिट देगी या नहीं ये आने वाला समय ही बताएगा।