Breaking News
Image Ad
Modi cabinet's decision 2000 tonne storage capacity warehouse to be built in every block, Modi cabinet approves world's largest food storage scheme
Modi cabinet's decision 2000 tonne storage capacity warehouse to be built in every block, Modi cabinet approves world's largest food storage scheme

Modi cabinet’s decision: हर ब्लॉक में बनेगा 2000 टन भंडारण क्षमता का गोदाम, विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना को मोदी कैबिनेट की मंजूरी

Image Ad

नई दिल्ली। Modi cabinet’s decision: केंद्र की मोदी सरकार ने बुधवार को कैबिनेट की बैठक में विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना को मंजूरी दी है। इस योजना के तहत हर ब्लॉक में 2000 टन भंडारण क्षमता का गोडाउन तैयार किया जाएगा। जिससे सहकारी समितियों को गतिशील बनाने में मदद मिलेगी।

Modi cabinet’s decision: कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि हम करीब 1 लाख करोड़ रुपए की लागत से दुनिया की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना शुरू करने जा रहे है।

Modi cabinet’s decision: उन्होंने कहा कि अभी तक कुल 1450 लाख टन भंडारण की क्षमता है और अब 700 लाख टन भंडारण की क्षमता सहकारिता क्षेत्र में शुरू होगी। इसके बाद कुल क्षमता 2150 लाख टन हो जाएगी।

Modi cabinet’s decision: अभी केवल 47 फीसदी भंडारण की क्षमता

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दुनिया में सभी बड़े उत्पादक देशों जैसे चीन, अमेरिका, ब्राजील, रूस, अर्जेंटिना आदि के पास अपने वार्षिक उत्पादन से अधिक की भंडारण क्षमता उपलब्ध है।

Modi cabinet’s decision: केंद्रीय मंत्री ने बताया कि अब तक भारत में अन्न के भंडारण की क्षमता, वार्षिक उत्पादन का केवल 47 प्रतिशत है। ऐसे में बड़े स्तर पर अनाज की बर्बादी होती है। देश के किसान मजबूरी में डिस्ट्रेस सेल करते है।

Modi cabinet’s decision: हर ब्लॉक में 2000 टन भंडारण क्षमता

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप सहकारी समितियों को गतिशील बनाने के लिए कई क़दम उठाए गए।

Modi cabinet’s decision: इस योजना के तहत हर ब्लॉक में 2000 टन भंडारण क्षमता का गोडाउन तैयार किया जाएगा। अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत विश्व में अनाज के सबसे बड़े उत्पादकों में से एक है।

READ MORE-Mission 2023: ओम माथुर के बाद अब जगदलपुर में जुटेंगे कांग्रेस के दिग्गज, कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे सीएम भूपेश बघेल, कुमारी सैलजा भी रहेंगी मौजूद

Join Whatsapp Group