Breaking News
Image Ad

CG News: किरंदुल परियोजना के नऐ प्रमुख पदमनाथ नाईक का हार्दिक स्‍वागत किया गया

Image Ad

किरंदुल। CG News:  एनएमडीसी की वृहद परियोजना किरंदुल में दिनांक 27.5.2023 को पदमनाथ नाईक, मुख्‍य महाप्रबंधक ने पदभार ग्रहण किया। इस दौरान विभिन्‍न विभागों एवं श्रम यूनियनों ने नाईक जी को पुष्‍पगुच्‍छ देकर हार्दिक स्‍वागत किया। इसी कड़ी में दिनांक 29.5.2023 को कार्मिक विभाग के प्रमुख बी.के.माधव, उप महाप्रबंधक (कार्मिक) ने अपने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ नाईक, मुख्‍य महाप्रबंधक को उनके कार्यालय में पुष्‍पगुच्‍छ देकर हार्दिक स्‍वागत किया तथा अधीनस्‍थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों से औपचारिक मुलाकात करवाकर परिचय करवाया। विभिन्‍न विभागों के विभागाध्‍यक्षों ने भी अपने अधीनस्‍थ कर्मचारियों एवं अधिकारियों के साथ में नए परियोजना प्रमुख पदमनाथ नाईक, मुख्‍य महाप्रबंधक का स्‍वागत किया।

Join Whatsapp Group