Breaking News
Image Ad

CG News: उरांव जागृति सम्मेलन में उरांव समाज ने अंचल के मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

Image Ad

राकेश भारती/बलरामपुर। CG News:  चांदो खुटि पारा में उरांव समाज द्वारा उरांव जागृति सम्मेलन का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. अंबेडकर बिरसा मुंडा, कार्तिक उरांव बीर भगत, भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर धूप-दीप प्रज्वलित कर बृजमोहन टोप्पो की मुख्य आतिथ्य में विधि विधान से पूजा अर्चना कर किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए राजपूर से डोमनिक एक्का, लालसाय, वनेश्वर राम मिंज, शशि कला भगत, महेश्वर तिर्की, शंकरगढ़ से मिटकु भगत, त्रिभुवन, प्रभु भगत, कृष्णा लकड़ा, गुरुलाल भगत, रघुवीर भगत, एवम कुसमी से दीनासाय, सुनीता भगत, राजेंद्र भगत, लक्ष्मी प्रसाद निकुंज, चांदो से लालसाय, शरदा बेक, हीरामणि निकुंज, जिलेश्वर राम, द्वारा बारी बारी से संबोधित किया गया।

सभी वक्ताओं ने समाज को आगे बढ़ाने हेतु शिक्षा पर जोर देने की बात कहते हुए समाज के परंपराओं को गुण दोष के आधार पर अपनाना, आधुनिककता दौर पे परिसर पर प्रतिस्पर्धा के अनुरूप समाज में वातावरण तैयार कर समाज के लिए संविधान में प्रदत्त हक एवम अपने अधिकारो के प्रति जागरूकता लाना उरांव समाज की जाति आधारित संगठन खड़ा करना।

भाईचारा समाज के प्रति निष्ठा एवं समाज में सोहद्र का वातावरण बनाकर अपना संस्कृति को आधार बनाकर समाज को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया। आज के इस उद्बोधन कार्यक्रम के तहत समाज के मेधावी छात्र छात्राओं को कक्षा दसवीं से कुमारी पम्मी टोप्पो, प्रतिभा लकड़ा, तथा कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2023 से कुमारी वंदना खाखा, उपेंद्र कुजुर, कुमारी ज्योति वंदना बेक, को नगद राशि देकर प्रोत्साहित किया गया। तथा बालक बालिकाओं की मंगलमय भविष्य की कामना किया गया।

आज के इस कार्यक्रम में सोमा भगत, बुलचु राम, रमेशवर, पूरन चन्द्र बेक, मुरली उरांव, राजू उरांव, सकेन्द्र टोप्पो, हरिचरण कच्छप, परमेश्वर, आलोक, विजय भगत, देवनाथ उरांव, असरित बेक, शशिकिरण, ललिता, सुरेखा भगत, नयन्ति कुजूर, असवंती कुजूर, दसरथ, सुनील भगत, दिलीप कुमार बेक, पतरस कुजूर, दीनानाथ राम, बैजनाथ उरांव, विराज, संतोष, जोहन तिर्की, सहित सैकड़ो समाजिक व्यक्तियो द्वारा भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। आज के इस कार्यक्रम का सफल संचालन कुलदीप तिर्की तथा आभार प्रदर्शन दिनेश कुजूर द्वारा किया गया ।

Join Whatsapp Group