Breaking News
Image Ad
गांजा तस्करी
गांजा तस्करी

2 constable suspended: 2 कांस्टेबल सस्पेंड, SP की बड़ी कार्रवाई, जासूसी करने वाली महिला आरक्षक पर भी गाज

Image Ad

 

2 constable suspended
2 constable suspended

2 constable suspended: बिलासपुर। बिलासपुर एसपी संतोष सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है। बिलासपुर में अवैध शराब की कार्यवाही में संदिग्ध भूमिका पर कोटा थाना के दो आरक्षक निलंबित कर दिया गया है, वहीं एक अन्य प्रकरण में कार्यवाही की सूचना लीक करने पर महिला आरक्षक के वेतन में कमी का आदेश दिया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे के खिलाफ कार्यवाही में गड़बड़ी और कर्तव्य में लापरवाही पर ये कड़ी कार्यवाही की गयी है।

 

 

2 constable suspended: पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा नशे के खिलाफ कार्यवाही और जागरूकता अभियान निजात चलाया जा रहा है। नशे विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि नशे के व्यापारियों पर कार्रवाई में कोई कोताही न बरती जाए। एक सप्ताह पूर्व कोटा क्षेत्र में एक डिस्टलरी से निकले 26 पेटी अवैध शराब जप्त की गई थी।

 

2 constable suspended: जिसमें एफआईआर दर्ज किया गया और तीन आरोपियों को जेल भेजा गया। जिसमें डिस्टलरी के कर्मचारियों की भी मिलीभगत सामने आई है, जिनकी तलाश की जा रही है। उक्त कार्यवाही दौरान कोटा थाने के आरक्षक आशीष वस्त्रकार एवं मिथिलेश सोनवानी की संदिग्ध भूमिका पाई गई, जिसकी सूचना पर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने उन्हें मौखिक आदेश पर रक्षित केंद्र भेज दिया था। प्रारंभिक जांच उपरांत आज दोनो आरक्षकों को पुलिस अधीक्षक द्वारा निलंबित कर दिया गया है।

 

2 constable suspended: अन्य एक प्रकरण में पिछले वर्ष पचपेड़ी थाना में शराब की रेड कार्रवाई में एक महिला आरक्षक पर सूचना लीक करने का आरोप लगने पर विभागीय जांच करवाई गई थी। जांच सिद्ध पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने संचयी प्रभाव से वेतन में कमी कर दी है और उक्त महिला आरक्षक चंदा यादव को पुलिस लाइन में पदस्थ करने का आदेश दिया है। नशे के सौदागरों को संरक्षण और कर्तव्य में लापरवाही पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा त्वरित और कठोरतम कार्रवाई की जा रही है

Join Whatsapp Group