TMKOC : तारक मेहता का उल्टा चश्मा टेलीविजन का सबसे प्रचलित शो है। इस शो को देखकर हम अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं लेकिन पर्दे के पीछे की कहानी कुछ और ही होती है। शो के कलाकारों को देखकर यही लगता है सब एक साथ हंसी ख़ुशी काम करते हैं लेकिन इसकी असलियत कुछ और ही होती है। शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर अब एक के बाद एक कलाकार कई गंभीर आरोप लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
TMKOC
सबसे पहले तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने उन पर पैसे न देने का आरोप लगाया, इसके बाद रौशन सोढ़ी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री ने असित मोदी पर यौन शोषण का आरोप लगाया था और इसके बाद शो छोड़ दिया। इसके बाद रीता रिपोर्टर का किरदार निभाने वाली प्रिया आहूजा ने हाल ही में बताया कि ‘तारक मेहता’ में काम करने पर कलाकारों टॉर्चर किया जाता है। मानसिक रूप से मैं भी वहां काम करते हुए मुश्किलों से गुजरी हूं। लेकिन इसका मुझ पर ज्यादा असर नहीं हुआ। शायद इसलिए क्योंकि मेरे पति मालव, जो 14 साल तक शो के डायरेक्टर रहे, वहां मौजूद रहते थे। वहां काम करने का मुझे एक फायदा यह हुआ कि मेरे पास कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं था।’
TMKOC
इसके बाद बावरी का किरदार निभाने वाली मोनिका भदौरिया ने कहा कि सेट पर असित एक्टर्स को कुत्ते की तरह ट्रीट करते हैं और एक्टर्स के साथ बेहद बुरा व्यवहार किया जाता है। मोनिका ने आगे बताया कि – मौजूदा समय में शो में काम करने वाले एक्टर्स असित के खिलाफ मुंह नहीं खोलना चाहते क्योंकि शो से उनकी रोजी रोटी चल रही है तो वो कैसे मुंह खोल सकते हैं। इसी वजह से शो की ओरिजिनल स्टारकास्ट में से लगभग कई लोग शो को छोड़कर जा चुके हैं और उन्हें भरोसा है कि जल्द ही और भी कई एक्टर्स शो छोड़ देंगे।
READ MORE : TMKOC: जानिए एक एपिसोड के लिए कितनी मोटी रकम लेते है जेठालाल …
बता दें कि, शैलेश लोढ़ा ने सबसे पहले असित मोदी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने शैलेश के लाखों रूपए की तनख्वाह रोक दी है और वो पेमेंट नहीं कर रहे हैं। उनका विवाद अब कोर्ट तक पहुंच गया है। इसे लेकर शैलश लोढ़ा ने अपील दर्ज की है।