नई दिल्ली/बेंगलुरु। new Parliament House: नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह को लेकर विपक्षी दलों के विरोध के बीच थिरुवदुथुराई आदिनम चेन्नई हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना हुए धर्मपुरम आदिनम के संत शनिवार दोपहर दिल्ली पहुंच चुके हैं। (Sengol will hand over tsacred scepter to PM) धर्मपुरम आदिनम के संत ही उद्घाटन समारोह के दौरान पीएम मोदी को पवित्र राजदंड सेंगोल सौंपेंगे।
new Parliament House: बता दें, सेंगोल का अर्थ ‘संपदा से संपन्न और ऐतिहासिक’ होता है। इसे तमिलनाडु के एक प्रमुख धार्मिक मठ के मुख्य आदिनम यानि पुरोहितों का आशीर्वाद मिला हुआ है। भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में सेंगोल का काफी महत्व है।
new Parliament House: सेंगोल ब्रिटिश सरकार से भारतीयों के हाथों में ली गई सत्ता की शक्ति को दर्शाता है। भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभालने के दौरान यह सौंपा गया था।
READ MORE-ब्रेकिंग: नए संसद भवन में होगा संसद का शीतकालीन सत्र: ओम बिरला