कटघोरा:कटघोरा नगर पालिका परिषद के एक विशेष वार्ड में जब वार्डवासी निर्बुद्धि किराएदारो से तंग आ गए तो वार्डवासियों ने इनकी अक्ल ठिकाने लगाने एक हैरतअंगेज उपाय अपनाया,जिससे इन्हें शर्मिंदगी महसूस होने लगी और इनकी हरकतों में आश्चर्यजनक बदलाव देखने को मिला।दरअसल कुछ निर्बुद्धि किराएदार सार्वजनिक जगह पर कूड़ा फेकने से बाज नही आ रहे थे.
इन्हें कई मर्तबा समझाइश भी दी जा चुकी थी कि वे सार्वजनिक जगह पर कचरा न फेके,लेकिन इन पर कोई असर नही हो रहा था,आखिर में जब पानी सिर से ऊपर हो गया तो वार्डवासियों ने इनकी करतूतों से तंग आकर उस स्थान पर एक ऐसा बोर्ड स्थापित कर दिया,जिससे इनकी अंतरात्मा जाग उठी और अब ये कचरा फेकने में शर्मिदगी महसूस करने लगे हैं।
एक ओर जहां देश व राज्य की सरकारें स्वच्छता अभियान चलाकर देश को स्वच्छ बनाने में लगी है,वही कुछ निर्बुद्धि जन गंदगी फैलाने में अपनी शान समझ रहे हैं।नगर पालिका परिषद भी स्वच्छता अभियान के तहत वार्डो के घर घर से कचरा एकत्र करने में लगी है ताकि वार्डो में गंदगी ना फैले।रोजाना सुबह के वक्त स्वच्छता सेनानी दीदियों का रिक्शा वार्डो के प्रत्येक घरों में दस्तक देकर कचरा लेने आती है जहां हम सभी जिम्मेदारी पूर्वक उन्हें घर का कचरा देते हैं ताकि हमे कचरा इधर उधर कही ना फेकना पड़े।
लेकिन कटघोरा नगर पालिका परिषद के वार्ड क्र. 09 तिलक नगर में निवासरत कुछ निर्बुद्धि किरायेदार रोजाना अपने घरों का कचरा मोहल्ले के रास्ते पर बेतरतीब ढंग से फेक देते थे,जिस कारण पूरा रास्ता बदबूदार कचरे से पट जाता था,कई मर्तबा मोहल्लेवासियों ने इन्हें समझाईश भी दी,यहां तक कि इनकी शिकायत वार्डवासियों ने वार्ड पार्षद के समक्ष भी रखी जहां वार्ड पार्षद ने कई बार कचरा नही फेकने की चेतावनी दी।
कई बार उस स्थान से कचरे की सफाई भी करवाई,लेकिन ये कचरेबाज अपनी हरकतों से बाज नही आये और कचरा फेंकते ही रहे।आखिरकार जब वार्डवासी इनकी हरकतों से तंग आ गए तो इन्होंने उस स्थान पर एक बोर्ड स्थापित कर दिया और उसमें कुछ ऐसा लिखा कि आज इन कचरेबाजो को वहाँ कचरा फेकने में दस बार सोचना पड़ता है।ऐसा प्रतीत होता है शायद इन्हें सबक सिखाने का इससे अच्छा और कोई रास्ता नही था जो ये बोर्ड लगने के बाद वार्डवासी आज राहत की सांस ले रहे हैं और कचरा बाज अपना कचरा स्वच्छता सेनानी दीदियों को दे रहे हैं।