Breaking News

CG FILM:एनवी एंटरटेनमेंट ने शुरू की फ़िल्म ‘लाली’ की शूटिंग ,दर्शकों को जल्द मिलेगा मनोरंजन का जबरदस्त डोज़

CG FILM: एन.वी एंटरटेनमेंट एंड गिल्टी इंजीनियर्स अपने दर्शकों के लिए लेकर आ रहे है कुछ खास जी हाँ अपनी नई फ़िल्म “लाली” के रूप में जो सिनेमा के अनुभव को नये सिरे से परिभाषित करेगा । निर्माता नीरा वर्मा और ज्योतिरादित्य वर्मा (एनवी एंटरटेनमेंट) और नीरज ग्वाल (गिल्टी इंजीनियर्स) का नया प्रोजेक्ट “लाली “ फ़िल्म जो कि एक अलग शैली पर बन रही है जो हमारे दर्शकों के लिए भी साधारण नहीं होगी और छत्तीसगढ़ के लिए नया अनुभव होगा

CG FILM: “लाली “ फ़िल्म का निर्देशन,पुरस्कार विजेता निर्देशक नीरज ग्वाल कर रहे हैं। जो अपनी फिल्म “4 SUM” के लिए जाने जाते हैं । लाली फिल्म अपने साथ प्रतिभा का एक समूह भी ला रही है ,जैसे सुपरस्टार मन कुरैशी, इशिका यादव, हीरा मानिकपुरी, पूनम विराट, सुरभि श्रीवास्तव जो हिन्दी फ़िल्म में काम कर चुकी है और उनकी फ़िल्म जल्द ही रिलीज़ होने वाली है । तकनीकी क्रू में भी “ लाली “ फिल्म के साथ प्रतिभावान लोग जुड़े हुए हैं जैसे राणा प्रताप(डी.ओ.पी.) कोलकाता से और निलेश जेतवा(साउंड डिजाइनर) एसोसिएट डायरेक्टर अनिरुद्ध वर्मा मुंबई से है। “ लाली “ फ़िल्म का शूट 25 May 2023 से शुरू हो चुका है। जो छत्तीसगढ़ के खैरागढ़, भिलाई 3 देवबलोदा एवम् रायपुर के आस-पास हो रहा है ।

 

Join Whatsapp Group