Breaking News

Raipur News : पार्षद के बेटे के साथ अश्लील बातें करती थी केयरटेकर, फिर दर्ज करा दिया छेड़खानी का केस … फिर पुलिस ने …

Blackmailing with councilor's son in Raipur

Blackmailing with councilor’s son in Raipur : रायपुर। राजधानी के एक पार्षद और उनके बेटे के साथ ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। ब्लैकमेल करने वाला और कोई नहीं बल्कि उनकी बीमार सास की केयरटेकर थी। आरोपी युवती पार्षद से 10 लाख रुपए की डिमांड कर रही थी। मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है। पार्षद महंत लक्ष्मीनारायण वार्ड – 43 के जितेंद्र अग्रवाल हैं।

READ MORE : CG NEWS: डैम खाली कराने के मामले में SDO की मुश्किलें बढ़ी, नोटिस का जवाब नहीं मिला, तो वेतन से होगी पानी की राशि वसूली

Blackmailing with councilor’s son in Raipur

उन्होंने अपनी सास की देखभाल के लिए आदर्श सेवा संस्था से बुलवाया था जिसके बाद हेमिन साहू उर्फ खेमिन साहू को केयरटेकर के तौर पर घर में उनकी सास की सेवा करने के लिए भेजा। युवती ने कुछ दिनों बाद ही घर की वीडियो रिकॉर्डिंग करनी शुरु कर दी। मौक़ा पाते ही अपने साथी भीखम जैन को यहां की सारी जानकारी देने लगी।

READ MORE : TMKOC : नहीं कम हो रही असित मोदी की मुश्किलें, रौशन भाभी के बाद अब इस एक्ट्रेस ने लगा दिया ये बड़ा इल्जाम …

Blackmailing with councilor’s son in Raipur

युवती पार्षद के बेटे सुशांत अग्रवाल को मैसेज और कॉल करने लगी और अश्लील बातें करने लगी। बेटे ने अपने पिता को इस पूरे मामले की जानकारी दी। पिता जितेंद्र अग्रवाल को युवती की गतिविधियां संदिग्ध लगीं, तो उन्होंने इसकी सूचना 13 मई को आदर्श संस्था को दी और आरोपी हेमिन साहू को घर आने से मना कर दिया।

READ MORE : BIG BREAKING : बड़े पैमाने पर राजस्व विभाग के अधिकारियों का हुआ तबादला, रायपुर सेंट्रल GST के कमिश्नर भी बदले गए … देखें आदेश …

काम से निकालने के बाद युवती ने 14 मई को पार्षद को फोन पर धमकी दी कि अगर वह 10 लाख रुपये नहीं देंगे, तो वह उनके बेटे के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करा देगी। इसके बाद आरोपी युवती ने डीडी नगर थाने में जाकर पार्षद के बेटे सुशांत अग्रवाल के खिलाफ छेड़छाड़ की झूठी शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने आरोपी युवती हेमिन साहू और उसके दोस्त भीखम जैन को गिरफ्तार कर लिया।

Join Whatsapp Group