सलमान खान इंडस्ट्री के भाईजान कहे जाते हैं। माना जाता है कि सलमान खान यारों के यार हैं लेकिन एक बार वे किसी से दुश्मनी मोल ले लेते हैं तो फिर उसका कोई सहारा नहीं होता। सलमान एक बार किसी को दिल से निकाल देते हैं तो फिर वो उनकी जिंदगी में जगह नहीं बना पाटा। ऐसा ही एक वाक्या देखने को मिला आइफा अवार्ड शो के दौरान जहां सलमान खान ने विकी कौशल को बेहद बुरी तरह इग्नौर किया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिससे मालूम पड़ रहा है कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं है।
READ MORE : BOLLYWOOD WEB STORIES:इस एक्ट्रेस का दिखा ‘सौतेली’ बेटी संग बेहद खास बॉन्ड
दरअसल, इस वीडियो में सलमान खान कैटरीना कैफ के पति विक्की कौशल को इग्नोर करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विक्की कौशल फैंस के साथ सेल्फी क्लिक करवा रहे होते हैं तभी वहां अपने बॉडीगार्ड्स के साथ सलमान खान पहुंच जाते हैं।
No matter who you are, you have to clear the path when Tiger is on his way.
The persona of #SalmanKhan 🔥 pic.twitter.com/pRSB7iwQ82
— MASS (@Freak4Salman) May 25, 2023
READ MORE : LIFE STYLE : अगर आप भी बचना चाहते है बुढ़ापे आने से तो यह उपाय जरूर करे
सलमान को देख विक्की उनसे हाथ मिलाने के लिए आगे आते हैं लेकिन सलमान सिर्फ एक लपक देकर आगे निकल जाते हैं। इस दौरान सलमान का एक बॉडीगार्ड विक्की को धक्का देकर उन्हें साइड कर देता है। इस वीडियो को देखने के बाद तो ऐसा ही लग रहा है कि सलमान खान विक्की को पहचान ही नहीं पाए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है। यूजर्स सलमान के इत बर्ताव के लिए उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।