Satyendra Jain : दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को आखिरकार जमानत मिल गई है। मनी लॉन्ड्रिंग केस में लंबे समय से जेल में बंद सत्येंद्र को 6 हफ्ते के लिए अंतरिम जमानत दे दी गई है। उनके खराब स्वास्थ्य की वजह से उन्हें जमानत दी गई है। हालांकि उन्हें दिल्ली के बाहर जाने की इजाजत नहीं मिली। उनके मामले की अगली सुनवाई 11 जुलाई को होगी। उन्हें किसी भी मुद्दे पर बयान से मनाही है।
Big Breaking : सत्येंद्र जैन को कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत, जानें कितने दिनों तक रहेंगे बाहर CG NEWS : 21 लाख लीटर पानी से महंगा है ये आईफोन ! छुट्टियां मनाने गए खाद्य अधिकारी का जलाशय में गिरा फोन, पंप मंगाकर निकलवा दिया 21 लाख लीटर पानी …. डेढ़ हजार एकड़ खेत की सिंचाई का पानी बर्बाद …
Satyendra Jain
बता दें, मनी लॉन्ड्रिंग केस (PMLA) मामले में सत्येंद्र जैन को 30 मई को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से वह तिहाड़ जेल में बंद हैं। ईडी के अनुसार, सत्येंद्र जैन के पास मनी लॉन्ड्रिंग के लिए इस्तेमाल की जाने वाली चार शेल कंपनियों का वास्तविक नियंत्रण था। वहीं, सह-आरोपी अंकुश जैन और वैभव जैन सिर्फ डमी थे।
Big Breaking : BIG Breaking : लॉन्च हो रहा है 75 रुपए का सिक्का, संसद भवन के उद्घाटन के दिन मिलेगी नई सौगात …
Satyendra Jain
31 मार्च को ईडी ने अस्थायी रूप से मंत्री के स्वामित्व वाली और नियंत्रित कंपनियों से संबंधित 4.81 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी सीज कर दी। छह जून को, जांच एजेंसी ने सत्येंद्र जैन, उनकी पत्नी और सहयोगियों से संबंधित कई स्थानों पर छापे मारे। उनका जेल में 35 किलो वजन कम हो गया है। वहीँ हाल ही में वे बेहोश होकर बाथरूम में गिर पड़े थे जिसके बाद उन्हें दीन दयाल उपाध्याय अस्पाल में भरी कराया गया था।