Breaking News

Raipur News: सस्ते चना पड़ा महंगा, रायपुर के थोक व्यापारी से 1.46 करोड़ की ठगी, पिता गिरफ्तार- बेटा फरार

रायपुर। Raipur News: सस्ते दाम पर 3010 क्विंटल चना सप्लाई करने का झांसा देकर 1.46 करोड़ रूपए की ठगी करने वाला गुजरात का अंतर्राज्यीय ठग सूरत के फिरोज उस्मान लखानी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसका बेटा फरार है। दोनों ने मिलकर शहर के राजकुमार दम्मानी को सस्ते दाम में चना दिलाने का झांसा देकर ठगा था।

Raipur News: इस मामले में रायपुर के कारोबारी राजकुमार दम्मानी ने आरोपी उस्मानी और बेटे के विरूद्ध थाना उरला में भी ठगी का अपराध दर्ज कराया था। पुलिस का कहना है कि दोनों ने कई राज्यों में भी लोगों से करोड़ों रूपए की ठगी की है।

 scam

Raipur News: उरला पुलिस ने आरोपी फिरोज उस्मान लखानी को रिमाण्ड पर लेकर ठगी की रकम व उसके फरार पुत्र आतिफ लखानी की पतासाजी कर रही है। उनके विरूद्ध थाना आजाद चौक में धारा 420, 34 भादवि. का अपराध दर्ज किया गया है।

READ MORE-Raipur News: 2000 का नोट देखते ही दुकानदार बोला- छुट्टे नहीं हैं नहीं मिलेगा सामान, आरबीआई के ऐलान के बाद बाजार में डर का माहौल

Join Whatsapp Group