रायपुर। राजधानी का इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय प्रदेश का सबसे नामी गिरामी विश्वविद्यालय है। लेकिन आए दिन किसी न किसी विवाद से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल होते रहती है। एक ताजा मामला सामने आया है जहां कैम्पस के भीतर मारपीट की घटना हुई है। जानकारी के मुताबिक, विश्वविद्यालय के मैंगो बाग़ के कुछ लड़कों ने एक छात्र की बुरी तरह पिटाई कर दी।
READ MORE : बड़ी खबर: अब घर बैठे बनेगा राशन कार्ड, मितान योजना में राशन कार्ड भी हुआ शामिल
छात्रों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, कृषि विश्वविद्यालय के मैंगो बाग़ में कुछ छात्र देर रात आम तोड़ने चले गए। जब वहां मौजूद रखवाली कर रहे लोगों ने इन्हें देखा तो छात्रों को दौड़ा दिया। कई छात्र भाग गए लेकिन एक छात्र भागकर कैम्पस में आ गया। इसके बाद रखवाली कर रहे लोगों ने छात्र को पकड़ लिया और उसकी जमकर कुटाई कर दी। इस मारपीट से छात्र सहम गया।
यूनिवर्सिटी के जिम्मेदारों से जब हमने इस मामले पर बात की तब उन्होंने इसे छोटी-मोटी घटना बताया। उनके मुताबिक, आम बगीचे को टेंडर के तहत दिया गया है जिसके बाद ठेकेदार या उनके कर्मचारी इसकी देखभाल करते हैं। अगर कोई उनके आम की चोरी करता है तो उसकी सुरक्षा करना उनका फर्ज है।
ऐसे में यह सवाल उठता है कि आम तोड़ने पर क्या इस तरह का विवाद यूनिवर्सिटी में उपज सकता है कि ठेकेदार के कर्मी छात्रों की पिटाई तक कर दें। ऐसे में छात्रों की सुरक्षा किस प्रकार हो पाएगी जब छात्रों को कैम्पस के भीतर ही पीट दिया जाए। इस घटना का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है जिसमे देखा जा रहा है कि किस तरह छात्र की पिटाई की जा रही है।