Breaking News

CG News: उद्योगपति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पत्नी की तलाश में जुटी पुलिस, जाने क्या है मामला

Crime News Roommate was suspected of spying on girlfriend, throat slit with blade
 

महेश कुमार साहू,रायपुर/दुर्ग। CG News:  छत्तीसगढ़ के दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जहां 7 व्यापारियों से दो करोड़ का चूना लगाने वाले उद्योगपति को खुर्सीपार पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है. गिरफ्तार उद्योगपति का नाम अविराज डोंगरे है. ये अपनी पत्नी के साथ तकरीबन 7 व्यापारियों को चूना लगा चुका है. आरोपी को पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है. आरोपी के पत्नी की तलाश जारी है.

आरोपी को दो दिनों की रिमांड में रखकर पूछताछ की जा रही है. आरोपी अविराज डोंगरे अपनी ऊंची पहुंच का धौंस दिखाकर व्यापारियों को डराता था. व्यापारियों को धमकाकर पैसों की मांग करता था. पैसा न देने पर जेल भेजने की धमकी देता था, जिससे व्यापारी काफी डरे हुए थे. ऐसे धौंस जमाकर आरोपी ने 7 व्यापारियों से तकरीबन 2 करोड़ की हेराफेरी की है.

खुर्सीपार टीआई वीरेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि, कारोबारी विजय अग्रवाल ने सुपेला थाने में आरोपी और उसकी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. रिपोर्ट के अनुसार आरोपी अविराज डोंगरे और उसकी पत्नी जयश्री डोंगरे ने व्यापार के तहत कई बार रॉ मटेरियल की खरीदी की थी. जिसमें कुछ रुपये का भुगतान किया गया था. बाकि राशि का भुगतान नहीं किया गया. दबिश देने पर आरोपियों ने चेक दिया तो वो चेक बाउंस हो गया. इसी तरह से विक्की जैन, वैभव डागा,अशोक कुमार चौरसिया, जितेन्द्र जैन और श्याम सुंदर अग्रवाल को भी आरोपियों ने झांसा दिया था. सभी को आरोपी धमकाकर हेराफेरी कर रहे थे.

Join Whatsapp Group