Breaking News

CG News: बचेली नगरपालिका में पार्क की दशा में सुधार के लिए रंग लाया जनप्रतिनिधियों का प्रयास

फकरे आलम/बचेली। CG News:बचेली नगरपालिका में वार्ड क्रमांक 10 के पार्क की दशा में सुधार के लिए जनप्रतिनिधियों का प्रयास रंग लाया जिला कलेक्टर द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु मद स्वीकृत कर बचेली पुराना मार्केट के पार्क को व्यवस्थित करने की पहल की जिला निर्माण समिति दंतेवाड़ा को पार्क के स्वरूप प्रदान करने के लियें सभी उपस्थित वार्ड पार्षद ने भूमि पूजन कर धन्यवाद दिया।

CG News:उपाध्यक्ष उस्मान खान, पार्षद मनोज साहा, सीमा दुर्गा, निर्मला तिर्की, दमयंती साहू, एल्डरमेन ब्रम्हा सोनानी, सुशीला निपाल और पूर्व वार्ड पार्षद संजीव साव, एस. भट्टाचार्य, जी. एस. कुमार, संतोष हीरालाल, नरेन्द्र सोनी, अर्जुन, विकास अग्रवाल, दुवे, हीरालाल, विक्रम अग्रवाल, सुजीत विश्वास, अलका समद्वार सुशीला साहू बबलु एव कर्मचारी उपअभियन्ता गौरव साव व कर्मचारीयो की उपस्थिति में भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। नोडल जिला कलेक्टर की देख रेख में 86.23 लाख रूपये में पार्क की काया कल्प की जायेगी। वार्ड एवं नगर के लोगो मे उत्साह देखने को मिला

Join Whatsapp Group