जांजगीर चांपा/कोरबा। CG News: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। शुक्रवार को दो अलग.अलग घटना में जांजगीर चांपा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई वहीं कोरबा जिले में गाज की चपेट में आने से पेड़ के नीचे खड़े 23 मवेशियों की मौत हो गई।
CG News: पहली घटना जांजगीर चांपा जिले की है। यहां के अकलतरा के समीप ग्राम चंगोरी में शुक्रवार सुबह आकाशीय बिजली गिरने से खेत में कम कर रही 28 वर्षीय पूर्णिमा पटेल गंभीर रूप से झुलस गई। उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलतरा लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
CG News: जानकारी के अनुसार सुबह के समय वह अपने पति राम नारायण के साथ गांव के एक खेत में मजदूरी करने के लिए गई थी। इसी बीच अचानक मौसम बदल गया और गरज के साथ बिजली गिरी, जिसकी चपेट में महिला आ गई। मृतका के दो बेटे हैं, जिनकी उम्र 11 और 8 साल है।
CG News: गाज गिरने से पेड़ के नीचे खड़े 23 मवेशियों की मौत, यहां वहां बिखरी पड़ी थी लाशें
CG News: दूसरी घटना कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र के ग्राम सोनपुरी की है जहां आकाशीय बिजली गिरने से एक पेड़ के नीचे खड़े 23 मवेशियों की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार मवेशी शुक्रवार सुबह चरने के लिए गांव के बाहर खुले चरागाह में गए थे। इसी दौरान अचानक मौसम बदलने के कारण सभी एक पेड़ के नीचे खड़े हुए। इसी दौरान उनके ऊपर बिजली गिरी और सभी की एक साथ मौत हो गई।
CG News: 23 मवेशियों की एक साथ मौत होने के चलते गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर पंचनामा तैयार कर रही है।
READ MORE-CG Weather: छत्तीसगढ़ में तपा रही गर्मी, इन जिलों के लिए लू चलने का अलर्ट, जानें कब मिलेगी राहत