Breaking News

CG Liquor Scam: जेल भेजे गए शराब घोटाला के मास्टर माइंड एपी त्रिपाठी , 2 जून को अन्य आरोपियों के साथ फिर होंगे पेश

रायपुर। CG Liquor Scam: छत्तीसगढ़ में दो हजार रुपए के शराब घोटाला मामले में आबकारी विभाग के बड़े अफसर एपी त्रिपाठी को ईडी ने शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया। जहां से अब 7 दिन के रिमांड पर त्रिपाठी को जेल भेज दिया गया है।

CG Liquor Scam: प्रवर्तन निदेशालय की ओर से अधिवक्ता सौरभ पाण्डेय ने बताया, 2 जून को फिर से एपी त्रिपाठी को पेश किया जाएगा। इसी दिन अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित और त्रिलोक ढिल्लों को भी अदालत लाया जाएगा।

CG Liquor Scam: ईडी के मुताबिक एपी त्रिपाठी का रोल दो हजार करोड़ के शराब घोटाले में बहुत महत्वपूर्ण था। सरकारी विभाग का इस्तेमाल मुनाफाखोरी के लिए करने में त्रिपाठी ने सहयोग किया। शराब कारोबारियों से रिश्वत भी ली। फिलहाल इस मामले में अनवर, त्रिलोक ढिल्लन नितेश पुरोहित पहले से ही जेल में हैं।

READ MORE-CG Liquor Scam: शराब घोटाला: आप पार्टी का बड़ा आरोप, 2000 नहीं 9720 करोड़ का घोटाला, दस्तावेज के साथ किया दावा

Join Whatsapp Group