Breaking News

प्रेस क्लब खरोरा द्वारा “उड़ान” प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

प्रतिभा सम्मान समारोह
प्रतिभा सम्मान समारोह

 

जोगी सलूजा/खरोरा:खरोरा नगर में आज प्रेस क्लब के द्वारा क्षेत्र के उन होनहार छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया जिन्होंने कक्षा 5वी, 8वी, 10वी और 12वी में अच्छे अंक प्राप्त कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया । जिसमें नगर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राएं शामिल हुए जिन्होंने अपनी कक्षा में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया है ।

साथ ही नगर के कुछ गणमान्य नागरिक जिनका समाज में विशेष योगदान रहा उनका भी सम्मान किया गया, जिसमें स्काउट गाइड के माध्यम से खरोरा नगर का नाम राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने वाली शिक्षिका शाहिना परवीन, शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देने वाले शिक्षक नारायण देवांगन, नगर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ डी.सी. सामल जो कृष्णा हॉस्पिटल खरोरा के संचालक हैं.

पर्यावरण एवम वन संपदा को बचाने में अपना सहयोग दे रहे डिप्टी रेंजर दीपक तिवारी जी, चित्रकला में अपना नाम कर रहे केशला निवासी हितेंद्र देवांगन, ग्राम छड़िया की होनहार बेटी अंजु देवांगन, ममता सोनवानी मैडम, और खरोरा नगर में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपना विशेष सहयोग देने वाले शेखर देवांगन का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया ।

 

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन जी, धरसीवा विधान सभा की विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा जी, भाजपा रायपुर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष टंकराम वर्मा जी, खरोरा नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी जी, भाजपा जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल जी, प्रदेश कांग्रेस महासचिव रविंदर बबलू भाटिया जी, भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर जी, जनपद सदस्य शिवशंकर वर्मा जी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष अशोक सिन्हा जी, खरोरा नगर के प्रतिष्ठित व्याख्याता और भरत देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के उप प्राचार्य हरीश देवांगन जी उपस्थित रहे ।
क्षेत्र की विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा ने कार्यक्रम में मौजूद सभी छात्र छात्राओं और नागरिकों से अपील की कि अगर किसी छात्र छात्राओं को उनकी शिक्षा के लिए किसी भी प्रकार की कोई सहायता चाहिए तो वे बेझिझक मुझसे संपर्क करें, मुझसे जो सहयोग हो सकेगा मैं उसके लिए हमेशा तैयार हूं, विधायक मैडम के इस वक्तव्य से पूरा भवन तालियों की आवाज से गूंज उठा ।
इस कार्यक्रम की आधारशिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्याम अग्रवाल और उपाध्यक्ष देवेंद्र पंसारी द्वारा रखी गई, जिसमें अन्य पत्रकार बंधुओं द्वारा भरपूर समर्थन मिला । जिसमें सुमित सेन, अभिलाष अग्रवाल, वकार आलम, रोहित वर्मा, संदीप छाबड़ा, दिनेश यादव, जयप्रकाश वर्मा, संजय सेन, भुनेश्वर सारथी, समीर खान, प्रवीण अग्रवाल गौतम सिंह ठाकुर, पुरुषोत्तम यादव, मुन्ना यादव का विशेष सहयोग रहा ।

Join Whatsapp Group