
sex racket:नेशनल डेस्क. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्थित एक मॉल के स्पा सेंटर (Spa Center) में लड़कियों को बुलाकर सेक्स रैकेट को अंजाम दिया जा रहा था. पुलिस ने छापेमारी कर 9 स्पा सेंटर से करीब 100 लड़के और लड़कियों को गिरफ्तार किया है.
sex racket:पैसेफिक मॉल में देह व्यापार
रिपोर्ट्स के अनुसार, गाजियाबाद पुलिस ने पैसेफिक मॉल के स्पा सेंटरों पर अचानक छापा मारा. इस दौरान पुलिस ने 9 स्पा सेंटरों से करीब 100 युवक-युवतियां पकड़ें. यहां पर ऑन डिमांड लड़कियों को बुलाकर उनसे देह व्यापार कराया जा रहा था.
sex racket: आपत्तिजनक सामग्री बरामद
डीसीपी विवेक चंद्र यादव के अनुसार, पैसिफिक मॉल में चलने वाले स्पा सेंटर के लिए सूचना प्राप्त हुई की वहां देह व्यापार का धंधा किया जा रहा है। सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। 8 स्पा सेंटर ऐसे पाए गए जहां आपत्तिजनक स्थिति में कई लोगों को पकड़ा गया। कुल 60 महिलाओं और 39 पुरुषों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ जारी है, स्पा सेंटर के मालिकों, मैनेजरों आदि पर कार्रवाई की जाएगी.
sex racket: विदेशी लड़कियां भी पकड़ाई
मिली जानकारी के अनुसार पकडे गए युवक-युवतियां गाजियाबाद, नोएडा सहित दिल्ली-एनसीआर के शहरों के रहने वाले हैं. इनमें कुछ विदेशी युवतियां भी शामिल है.
sex racket: इन स्पा सेंटर्स में हुई कार्रवाई
एस 2
रायल स्पा
स्वादिका
दा हैवन
राज थैरेपी
अरोमा थेरेपी
अरमान थैरेपी
रूद्रा