Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani: बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) के लिए आज का दिन बेहद खास है। आज करण जौहर अपना 51वां जन्मदिन (51st Birthday of Karan Johar) मना रहे हैं। करण जौहर ने अपने जन्मदिन के खास मौके पर अपने फैन्स को एक खास (Karan Johar 51st Birthday) तोहफा दिया है। आपको बता दें कि करण जौहर ने आज अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया है। फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी अलविदा न कहना’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’ से लेकर ‘माय नेम इज खान’ जैसी ढेरों शानदार फिल्में बनाने वाले करण जौहर का 25 मई को हैप्पी बर्थडे हैं। इसी के साथ उन्हें बॉलीवुड में 25 साल भी हो गए हैं। उनकी नई निर्देशित फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का इस खास मौके पर फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया है। ये पोस्टर है इस फिल्म की लीड स्टारकास्ट रणवीर सिंह और आलिया भट्ट का।
Meet Rocky aur Rani 🫅🏻👸🏻#RockyAurRaniKiiPremKahaani, a film by Karan Johar in his 25th anniversary year.
In cinemas 28th July, 2023. #RRKPK @aapkadharam #JayaBachchan @azmishabana @RanveerOfficial #KaranJohar @apoorvamehta18 @andhareajit @ishita_moitra #ShashankKhaitan… pic.twitter.com/pZlQspB3gX— Alia Bhatt (@aliaa08) May 25, 2023
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani:रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के लुक की बात करें तो रणवीर ‘रॉकी’ के रोल में तो आलिया ‘रानी’ के रोल में हैं। रणवीर का लुक तो बहुत ही एनर्जेटिक लग रहा है तो वहीं आलिया भी माथे पर बिंदी लगाए काफी स्वीट लग रही हैं। आलिया और रणवीर के पोस्ट पर कई फैंस ने कमेंट्स भी किया। कुछ ने इसकी तारीफ की तो कुछ ने इसे लेकर कयासबाजी भी। एक फैन ने लिखा, ‘रणवीर तो अपना ही लुक निभा रहे हैं।’ वहीं एक ने लिखा, ‘ये तो छपरी लुक है।’ एक यूजर ने तो ये भी कहा, ‘ ये निब्बा निब्बी की लवस्टोरी लग रही है। ‘बात करें ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की तो ये 28 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। जिसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा शबाना आजमी, धर्मेंद्र और जया बच्चन जैसे स्टार्स भी नजर आने वाले हैं।