Breaking News

MP Board Result 2023 : MP बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी, मृदुल पाल बने टॉपर, बेटे या बेटियां जानें किसने मारी बाजी .. यहां देखें 10वीं-12वीं के रिजल्ट …

mp board result 2023

mp board result 2023 : MP बोर्ड के 10वीं और 12 वीं के नतीजे जारी हो गए हैं। 10वीं में 63.23 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं। मृदुल पाल 10वीं कक्षा के टॉपर बने हैं। 12 वीं में 58.75 स्टूडेंट पास हुए हैं। 488 नंबर के साथ गणित संकाय में नारायण शर्मा 12वीं कक्षा के टॉपर बने हैं। वहीँ कला संकाय में मौली नेमा टॉपर रही हैं। 12वीं के वाणिज्य समूह में 5 स्टूडेंट को पहला स्थान मिला है। वाणिज्य समूह में शान्वी सिंह राठौड़ दूसरे नंबर पर रही हैं।

READ MORE : jhiram attack 10th anniversary : झीरम हत्याकांड के 10 साल पूरे, दिग्गज कांग्रेस नेताओं की हुई थी शहादत … सीएम भूपेश समेत तमाम नेताओं ने दी श्रद्धांजलि …

mp board result 2023

मध्यप्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने आज गुरुवार को इसका रिजल्ट जारी कर दिया है। दसवीं कक्षा में दूसरे नंबर पर तीन छात्राएं प्राची गड़वाल, कीर्ति मिश्रा और स्नेहा लोधी रही हैं वहीँ तीसरे नंबर पर 7 छात्र-छात्राएं रही हैं। छात्र-छात्राएं http://mpbse.nic.in, http://mpresults.nic.in पर रोल नंबर के साथ अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

 

Join Whatsapp Group