Breaking News

liquor scam: दो हजार करोड़ के शराब घोटाला: पप्पू ढिल्लन को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा, अब सेंट्रल जेल में रहेंगे

 

 

liquor scam
liquor scam

liquor scam: रायपुर। दो हजार करोड़ के शराब घोटाले मामले में अब कोर्ट ने पप्पू ढिल्लन को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया हैं. ED की गिरफ्त में रहे कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लों को जेल भेज दिया गया। गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें रिमांड खत्म होने के बाद पेश किया गया। जानकारी के मुताबिक न्यायधीश अजय सिंह की विशेष अदालत में करीब 1 घंटे चली सुनवाई के बाद ढिल्लों को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. वह अब रायपुर की सेंट्रल जेल में रहेंगे।

 

liquor scam: बता दें कि सोमवार को इसी मामले में ED ने बड़ी कार्रवाई करते हुए संपत्तियां जब्त की थी। ईडी द्वारा दी गई आधिकारिक जानकारी में कहा गया कि, अनवर ढेबर, अरुणपति त्रिपाठी और अफसर अनिल टुटेजा से 121.87 करोड़ की 119 अचल संपत्ति अटैच की गई है। शराब घोटाला मामले में अब तक प्रदेश में कुल 180 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच की जा चुकी है। इसमें कैश, एफडी भी होल्ड किए गए हैं। इस मामले में ईडी लगातार जांच कर रही है। गौरतलब है कि अनवर ढेबर के खिलाफ नकली शराब और शराब की पैकेजिंग समेत कई तरह के मामलों में फर्जीवाड़ा कर 2 हजार करोड़ के हेराफेरी का खुलासा ईडी ने किया था।

Join Whatsapp Group