Breaking News

jhiram attack 10th anniversary : झीरम हत्याकांड के 10 साल पूरे, दिग्गज कांग्रेस नेताओं की हुई थी शहादत … सीएम भूपेश समेत तमाम नेताओं ने दी श्रद्धांजलि …

jhiram attack 10th anniversary

jhiram attack 10th anniversary : रायपुर झीरम हत्याकांड को आज 10 साल पूरे हो गए हैं। नक्सलियों ने 25 मई 2013 को घात लगाकर कई कांग्रेस नेताओं की निर्मम हत्या कर दी है। इस नक्सली हमले में नंदकुमार पटेल, विद्याचरण शुक्ल, महेंद्र कर्मा दिनेश पटेल समेत वरिष्ठ नेताओं की हत्या कर दी गई थी। छत्तीसगढ़ के झीरम घाटी में हुए इस नक्सली हमले की गूंज पूरे देश भर में गूंजी थी।

READ MORE : Satyendra Jain के साथ तिहाड़ जेल के भीतर हुआ ये बड़ा हादसा, जानें डॉक्टरों ने क्या कहा …

jhiram attack 10th anniversary

25 मई 2013 को कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा गुजर रही थी, इस यात्रा पर घात लगाए बैठे सैकड़ों नक्सलियों ने हमला बोल दिया था। इस हमले में कुल 30 लोग मारे गए थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि झीरम घाटी हत्याकांड हमारे लिए भावनात्मक है। यह पहला ऐसा हमला था जिसमें नाम पूछपूछकर लोगों के मारा गया। इस हमले में जिंदा बच कर आए लोगों से एनआईए ने पूछताछ नहीं की है।

READ MORE : आज जगदलपुर के झीरम घाटी मेमोरियल में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे सीएम भूपेश बघेल …

jhiram attack 10th anniversary

इस मामले की एनआईए न जांच कर रही है न जांच करने दे रही है। एनआईए जो जांच हुई है उसकी कॉपी भी नहीं दे रही है। इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ, लेकिन झीरम घाटी की फाइल को राजभवन में जमा किया गया है बीजेपी कुछ न कुछ छुपाने की कोशिश कर रही है। सीएम भूपेश बघेल ने आज ट्वीट कर सभी नेताओं को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा – कोटि-कोटि नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि

 

 

झीरम घाटी में 25 मई 2013 को हुए नक्सल हमले में शहीद हमारे नेताओं और जवानों की शहादत को हम सबका प्रणाम।

आज पूरा प्रदेश जब #झीरम_श्रद्धांजलि_दिवस मना रहा है, तब सब अनसुलझे सवाल आज भी जिंदा हैं..

हम सब राज्य को शांति का टापू बनाने की अपनी शपथ को दोहराते हैं।

Join Whatsapp Group