Breaking News

‘Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein’: ‘गुम है किसी के प्यार में’ सीरियल में आएगा लीप, सई-विराट की इस दिन होगी आखिरी एपिसोड

‘Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein’:टीवी जगत के मशहूर टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ लोग काफी पसंद करते है। विराट-सई की जोड़ी घर घर में फेमस है। शाम होते ही साई -विराट के फैंस टीवी के सामने बैठ जाते है। लेकिन उनके फैंस के लिए बुरी खबर है। जी हाँ आयशा सिंह (Ayesha Singh), नील भट्ट (Neil Bhatt) एवं हर्षद अरोड़ा (Harshad Arora) स्टारर इस शो में जल्दी ही लीप आने वाला है तथा ऐसे में कहानी अचानक ही बहुत आगे बढ़ जाएगी। ऐसे में आयशा, नील एवं हर्षद कब अपना अंतिम एपिसोड शूट करेंगे, इसकी डिटेल भी सामने आई है।

READMORE:अनुपमा की जिंदगी में कई और ट्विस्ट, काव्या और वनराज शाह के तलाक से पूरा शाह परिवार हिल जाएगा, खून के आंसू रोएगी!…देखें वीडियो

‘Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein’:मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जल्द ही आयशा, नील एवं हर्षद अरोड़ा अपना अंतिम एपिसोड शूट करेंगे तथा उसके बाद शो में लीप आएगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, 15 जून को आयशा सिंह, नील और हर्षद अरोड़ा अपना आखिरी एपिसोड शूट करने वाले है। हालांकि मेकर्स की ओर से इसपर कुछ कन्फर्म नहीं कहा गया है वहीं, 20 साल कहानी आगे बढ़ेगी और सवी-वीनू बड़े हो जाएंगे।

READMORE:Kangana Ranaut On Salman Khan: सलमान ने कहा-इंडिया के अंदर थोड़ा सा है प्रॉब्लम,कंगना ने किया पलटवार

‘Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein’:बता दें कि ‘गुम है किसी के प्यार में’ को दर्शकों का समर्थन प्राप्त होता है तथा प्रशंसक इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब प्रतिक्रिया देते हैं। शो के ट्विस्ट एंड टर्न्स दर्शकों को भाते हैं तथा वो इसे खूब एन्जॉय करते हैं। बात सीरियल की कहानी की करें तो ये एक लव ट्रायंगल है, जो सई (आयशा), विराट (नील) एवं सत्या (हर्षद) के इर्द-गिर्द घूमती है। सई एवं सत्या शादीशुदा हैं तथा विराट दोनों की जिंदगी में खलल डालता है। बता दें कि हाल ही में अभिनेत्री ऐश्वर्या शर्मा ने शो को अलविदा कह दिया था।

Join Whatsapp Group