रामकुमार भारद्वाज/फरसगांव। CG News: विकासखण्ड फरसगांव में दृष्टिबाधित दिव्यांग बच्चों का आज 25 मई को बीआरसी कार्यालय फरसगांव में बीआरपी सौम्य देवांगन के द्वारा स्मार्टफोन के माध्यम से उनके पठन पाठन हेतु उनका डिजीटल पाठ्यपुस्तक के बारे में सिखाया गया । जिसमें दृष्टिबाधित दिव्यांग बच्चें अपने पाठ्यक्रम को आसानी से सुनकर सीख सकते है । विकासखण्ड फरसगांव के 05 दिव्यांग छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन प्रदान किया गया था।
जिसके माध्यम से ये बच्चें अपने कक्षा अनुरूप निर्धारित पाठ्यक्रम को सुनकर शिक्षा अर्जन करे रहे है । आज बीआरसी कर्णसिंह बघेल के द्वारा शास. हाई स्कूल चांदाबेड़ा के दृष्टिबाधित दिव्यांग छात्र रीतूराज एवं शास. हाई स्कूल चरकई के दृष्टिबाधित दिव्यांग छात्रा कु. चमीला नेताम को टॉकिंग वॉच प्रदान किया गया । जिसका उपयोग ये दोनों छात्र सुनकर समय देखने के लिए करेंगे । आज इन दृष्टिबाधित दिव्यांग बच्चों के लिए की जा रही गतिविधियों के अवलोकन में बीआरसी कर्णसिंह बघेल, बीआरपी भास्कर सिंह वर्मा, बीआरपी सौम्य देवांगन, बीआरपी शुभांगी देवांगन, बीआरपी प्रेमिला दानी एवं संकुल समन्वयक चिचाड़ी महेन्द्र कुमार सोना एवं सभी दिव्यांग बच्चों के पालक उपस्थित रहे ।