Breaking News

CG NEWS: जहरीली सांप ने महिला को डसा, फिर क्या….

महेश कुमार साहू,रायपुर/कोरबा। CG NEWS कोरबा जिले के बांकीमोंगरा में जहरीली सांप के काटने से घायल हो गई है. महिला का नाम सुशीला बाई 38 वर्षीय पति श्रवण दास है। अचानक उठकर देखा तो सांप बगल में सो रही एक बच्ची को भी डसने का प्रयास कर रहा था। लेकिन महिला ने तत्काल आवाज लगाकर बच्ची को बचा लिया। उसके बाद देखते ही देखते घर के अन्य सदस्य और घर में मौजूद मेहमान भी महिला की चीख सुनकर उठ गए।सांप के काटने के बाद महिला सुशीला महंत बेहोश होने लगी। जिसके बाद आनन-फानन में घर के अन्य सदस्यों के द्वारा महिला को कोरबा के जिला हॉस्पिटल ले जाकर भर्ती कराया गया।

CG NEWSआपको बता दे कि, देर रात करीबन 9 बजे कोरबा शहर के जाने माने वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेंद्र सारथी को फोन के माध्यम से सूचना दिया गया। उसके बाद कोरबा अपने निवास स्थान से बांकीमोंगरा लगभग 40 किलोमीटर की दूरी तय कर स्वयं घटना स्थल पहुंचे।

Join Whatsapp Group