
रायपुर। पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने जन समस्या को लेकर नगर निगम जोन 1 कार्यालय का घेराव किया. रहवासी समेत प्रदर्शनकारी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर एकत्र हुए हैं. जिसमें पीएम आवास, मकान का पट्टा, रोड, नाली, स्ट्रीट लाइट, तालाबों का सौंदर्यीकरण, वृद्ध पेंशन, प्रोपर्टी टैक्स जैसी समस्याओं को लेकर हल्ला बोल किया गया है.
राजधानी में शाहरवासियों की मूलभूत समस्याओं को लेकर पूर्व मंत्री राजेश मूणत के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने नगर निगम जोन 1 कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झूमाझटकी भी देखें को मिला. वहीं मौके पर बड़ी संख्या में लोग अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.