Shubman Gill : भारतीय टीम के शानदार बल्लेबाज शुभमन गिल ने आईपीएल में अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबको हैरान कर दिया है। गिल ने कई दिग्गज बल्लेबाजों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। शानदार बल्लेबाजी की बदौलत वनडे वर्ल्डकप में उनकी जगह पक्की मानी जा रही थी लेकिन एक और खिलाडी के परफॉर्मेंस ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है।
Shubman Gill : अभी तो ये तय बताया जा रहा है कि इस आईसीसी टूर्नामेंट में कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल पारी का आगाज करेंगे लेकिन एक धाकड़ बल्लेबाज अपने प्रदर्शन से सेलेक्टर्स का ध्यान खींच रहा है। भारत इसी साल वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। टीम इण्डिया इस आईसीसी टूर्नामेंट में प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी।
Shubman Gill : जिस खिलाड़ी का जिक्र हो रहा है, वह चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ हैं। चेपॉक स्टेडियम में ऋतुराज ने आईपीएल-2023 के क्वालिफायर-1 में मंगलवार को गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के विरूद्ध बहुत बढ़िया अर्धशतक जड़ा। ऋतुराज ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली और डेवोन कॉनवे के साथ 87 रनों की पार्टनरशिप की। उन्होंने 136.36 के हड़ताल दर से खेलते हुए 44 गेंदों पर 60 रन बनाए। ऋतुराज ने इस दौरान 7 चौके और एक छक्का जड़ाय
Shubman Gill : शुभमन गिल के लिए ख़तरा बना ये धुरंधर बल्लेबाज, जानें कैसे छीन सकता है उनकी जगह … पुणे के रहने वाले 26 वर्ष के ऋतुराज ने अभी तक भारत के लिए एक वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने आईपीएल के मौजूदा सीजन में भी 4 अर्धशतक जड़े हैं। वह इस लीग में शतक भी लगा चुके हैं। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल करियर में भी अर्धशतक जड़ा है। ऋतुराज ने एक वनडे में 19 रन बनाए जबकि 9 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 135 रन बनाए।