Breaking News

बलरामपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कुसमी एसडीओपी रितेश चौधरी ने थाना प्रभारियों की ली बैठक, क्षेत्र का भी किया दौरा

 

 

एसडीओपी रितेश चौधरी
एसडीओपी रितेश चौधरी

राकेश भारती/कुसमी / बलरामपुर।बलरामपुर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशानुसार कुसमी एस डी ओ पी रितेश चौधरी द्वारा सभी थाना प्रभारीयो की बैठक करते हुए आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कुल 206 पोलिंग बूथ का सघन दौरा कर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को यथास्थिति के बारे में कुसमी एस डी ओ पी द्वारा पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया.

किस जगह पर वर्तमान में भवन की कैसी स्थिति है क्या क्या सुधार करना पड़ेगा, इन सभी बातों को एस डी ओ पी द्वारा बारीकी से पुलिस अधीक्षक को बताया गया, तथा किस प्रकार से विधान सभा चुनाव के पहले इसमें सुधार किया जाए इन सभी बातो को भी वरिष्ठ अधकारियो को प्रतिवेदन देकर अपने पुलिस टीम के साथ अवगत कराया गया , साथ ही अपने अनुविभाग के अधीनस्थ सभी थाना प्रभारीयो की बैठक लेकर पहले से थाने की सूची में गुंडा , निगरानी बदमाश , अपराधिकृत व्यक्ति , जिला बदर करने लायक ब्यक्तिओ की सूची पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रितेश चौधरी द्वारा लिखित में सभी थाना प्रभारियों को प्रतिवेदन देकर भेजवाने के लिए दिशा निर्देश दिया गया.

जिससे क्षेत्र में अपराध होने पर नियंत्रण रखते हुए आगामी विधानसभा चुनाव को शांति पूर्वक सम्पन्न कराया जा सके । अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रितेश चौधरी द्वारा अपने अनुविभाग के अधीनस्थ सभी थाने में जाकर बैठक लेकर लंबित प्रकरणों को तत्काल निपटारा करवाने के लिए कड़ी दिशा निर्देश दिया गया ।

साथ ही सरहदी इलाकों में पुलिस सर्चिंग तेज करने की बात कहते हुए हमेशा कड़ी निगरानी रखने की बात बैठक में उपस्थित सभी थाना प्रभारियों को दी गई।इस पूरे क्षेत्र का दौरा करते समय कुसमी एस डी ओ पी रितेश चौधरी के साथ चौकी प्रभारी वरियो ऊ नि अमित बघेल ,थाना शंकरगढ़ के ऊ नि रमेश एक्का पुलिस सहायता केंद्र डीपाडीह ,प्रधान आरक्षक रामसेवक भगत , कुसमी से ऊ नि कोमल तिग्गा , स ऊ नि नवासाय, सहित कोरधा से प आ अमोल कश्यप का सराहनीय योगदान रहा ।

Join Whatsapp Group