आजकल लोग अपने पैसों को कई जगह निवेश करते हैं। जैसे जमीन, LIC, FD या फिर अन्य कोई जरिया जिसके जरिये आप अपनी धनराशि को कहीं पर इन्वेस्ट कर सकते हैं। बैंक या डाकघर पैसों पर FD यानि फिक्स्ड डिपॉजिट का विकल्प देते हैं उसी तरह RD यानी रेकरिंग डिपॉजिट का भी विकल्प देते हैं। आरडी में निवेश कर आप मोटा मुनाफा कमा सकते हैं। कई बैंक इस पर 10 फीसदी तक का ब्याज ऑफर कर रहे हैं।
READ MORE : JOB NEWS: भारतीय डाक विभाग में निकली 12000 से अधिक भर्तियां, जल्द कर लें आवेदन
RD में लगा पैसा डूबने का खतरा कम होता है। बैंक एक साल से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए आरडी कराने की सुविधा देते हैं। आप इसे इमरजेंसी के दौरान भी इस्तेमाल कर सकते हैं। रेकरिंग डिपॉजिट की ब्याज दरें भी 10 फीसदी के करीब पहुंच गई हैं।
READ MORE : Big Breaking : शराब घोटाला मामले में ED की ताबड़तोड़ छापेमारी … 5-6 ठिकानों पर पहुंची टीम …
आवर्ती जमा एक ऋण साधन है और यह निवेशकों को उनकी पूंजी की सुरक्षा की गारंटी देता है। यह अल्पावधि में फंड बनाने का एक अच्छा साधन है। RD का फायदा यह है कि आप हर महीने छोटी-छोटी रकम जमा कर सकते हैं। आमतौर पर RD का रिटर्न महंगाई दर से कम होता है।
READ MORE : Airtel Cheapest Plan: एयरटेल लाया फाडू प्लान, 150 रुपये में दे रहा सालभर अनलिमिटेड कालिंग और भी कई सुविधाएं
1. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (SSFB) वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल की RD पर 9.6 फीसदी ब्याज दे रहा है. वहीं आम नागरिक को RD पर 9.1 फीसदी का ब्याज मिल सकता है.
2. यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 1001 दिनों की जमा राशि पर 9.5% और 5 साल की जमा राशि पर 8.15% तक ब्याज दे रहा है। वहीं, आम नागरिक 1001 दिन की जमा पर 9.1 फीसदी और 5 साल की आरडी पर 7.65 फीसदी ब्याज पा सकते हैं.
3. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल की RD पर 7.5% ब्याज दे रहा है। वहीं आम नागरिक को RD पर 6.6 फीसदी का ब्याज मिल सकता है.
4. निजी क्षेत्र का एचडीएफसी बैंक भी वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल की आरडी पर 7.5 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। वहीं आम नागरिक को RD पर 7 फीसदी का ब्याज मिल सकता है.
5. ICICI बैंक भी वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल की RD पर 7.5 फीसदी ब्याज दे रहा है. अन्य को 5 साल की आरडी पर 6.9 फीसदी का ब्याज मिल सकता है।