Breaking News

कलशयात्रा शोभायात्रा के साथ संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ

बिर्रा -मां चंडी की पावनधरा ग्राम बिर्रा में श्रीवास परिवार द्वारा आयोजित वार्षिक श्राद्ध निमित्त संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ भब्य कलशयात्रा शोभायात्रा के साथ ग्राम भ्रमण किया गया। कलशयात्रा का शुभारंभ भक्तिमय धुन से कथास्थल श्री बमभोले रामलीला मंडली-बिर्रा से मां चंडी मंदिर होते हुए मुख्य मार्ग बाजार चौक, साहू मुहल्ला दीवान मुहल्ला, ठाकूरदेव मुहल्ला, दाऊ मोहल्ला होते हुए बस स्टैंड कंकालीन मंदिर से गर्जना तालाब में जल भरकर कथा स्थल पर पहुंची। शोभायात्रा में रथ पर राष्ट्रीय कथावाचिका सुश्री पूजा किशोरी जी व राधा कृष्ण की जोड़ी भी विराजमान थी।जगह जगह पूजा अर्चना कर स्वागत किया गया।देवी जी गांव के ठाकूरदेव मंदिर,कंकालीन मंदिर व चंडी देवी मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की। कलशयात्रा शोभायात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं सर पर कलश धारण किए हुए थे।

इस शोभायात्रा मुख्य यजमान श्रीमती सुनीता-संतोष श्रीवास, श्रीमती शशि -संतराम श्रीवास, श्रीमती खिलेश्वरी-अंतराम श्रीवास, श्रीमती नीलम- रथराम श्रीवास, श्रीमती रीना- सम्मे श्रीवास, नंदलाल श्रीवास, प्रह्लाद दास वैष्णव, रामनारायण थवाईत, मनोज कुमार तिवारी,श्रवण कुमार थवाईत,सौखीलाल पटेल, श्रवण कुमार कश्यप,तेरसराम कश्यप, एकादशिया साहू,मणीलाल कश्यप, रामकुमार देवांगन, गोवर्धन देवांगन,संजय कुमार,विजय देवांगन, जितेन्द्र तिवारी, एकांश पटेल,भूपेन्द्र कश्यप, शुभम् थवाईत,खदा कहार, बरतराम आदित्य, दिनेश, प्रवीण, सौम्य,आदि, आशुतोष, लखनलाल, लक्ष्मीनारायण, लक्ष्यनाथ देवांगन, सुदर्शन दास, रामप्रसाद साहू, रमेश साहू, बजरंग साहू,प्रिंस,जवाहिर, देवनारायण सहित भारी संख्या में महिला श्रद्धालु शामिल हुए। प्रथम दिवस देव आह्वान के पश्चात प्रथम दिवस की कथा में कथावाचिका सुश्री पूजा किशोरी जी ने श्रीमद्भागवत कथा के महात्म्य को विस्तार से वर्णन किया।

 

Join Whatsapp Group