

diesel car: नई दिल्ली।पहले डीजल और पेट्रोल की कीमत (Petrol Diesel Price) में काफी अंतर होता था। तब लोग पेट्रोल के बदले डीजल कार ही लेना पसंद करते थे। एक तो डीजल कार चलाना सस्ता पड़ता है। डीजल कार में माइलेज ज्यादा मिलता है। लेकिन इसके साथ दिक्कत यह है कि डीजल पोल्यूशन खूब फैलाता है। इसलिए सरकार इसे बढ़ावा नहीं देना चाहती। अब खबर आई है कि सरकार इस बारे में एक बड़ा फैसला ले सकती है। यह फैसला डीजल से चलने वाले 4 व्हीलर्स पर प्रतिबंध लगाने से जुड़ा है। इससे जुड़ा एक प्रस्ताव सरकार के पास पहुंच गया है।
diesel car: इसके अनुसार, भारत आगामी 2070 के शुद्ध शून्य लक्ष्य को प्राप्त करने के अपने लक्ष्य पर तेजी से आगे बढ़ रहा है, लेकिन इसके लिए कुछ ख़ास तैयारियों की जरूरत होगी. रिपोर्ट में बताया गया है कि, आगामी 2024 से सिटी ट्रांसपोर्टेशन में कोई भी डीजल बसें नहीं जोड़ी जानी चाहिए और 2030 तक ऐसी किसी भी सिटी बस को शामिल नहीं किया जाना चाहिए जो कि इलेक्ट्रिक नहीं हैं.