Breaking News

CG News: यूथ आइकन अंबिकेश केसरी बने यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के निदेशक, सरगुजा में हर्ष की लहर

अंबिकापुर। CG News: भाजपा नेता अंबिकेश केसरी को वित्त मंत्रालय द्वारा भारत सरकार सरकार के उपक्रम यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस का निदेशक (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर) नियुक्त किया गया है। बता दें कि इस क्षेत्र से वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पहली बार किसी स्थानीय व्यक्ति को नियुक्त किया गया है, जो क्षेत्र के लिए हर्ष की बात है।

CG News: सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्रों में लंबा अनुभव रखने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता अंबिकेश केसरी ने इस नियुक्ति के लिए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव,राष्ट्रीय नेतृत्व एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम प्रकाश माथुर,मध्य क्षेत्र संगठन प्रभारी अजय जामवाल एवं प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय को आभार ज्ञापित किया है।

CG News: Youth icon Ambikesh Kesari became director of United India Insurance, a wave of joy in Surguja

CG News: यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के नवनियुक्त निदेशक अंबिकेश केसरी आगामी 30 मई को चेन्नई में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की प्रथम बैठक में अपना पदभार ग्रहण करेंगे।  बता दें कि यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस स्वास्थ्य बीमा के सेक्टर में सभी छोटे बड़े शहरों कस्बों के इंश्योरेंस का व्यापक रूप से काम करती है। किसान बीमा, मोटर व्हीकल, गृह स्वास्थ्य बीमा से लेकर अन्य सामाजिक क्षेत्रों में होने वाले बीमा के सभी कार्य यूनाइटेड इंडिया द्वारा संपादित किए जाते हैं।

READ MORE-CG NEWS : भाजपा ने रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष किया नियुक्त, जानें किन्हें मिला कौन सा प्रभार

Join Whatsapp Group