Breaking News

CG News: सामाजिक मंच में साथ आए अलग-अलग विचारधारा के दो प्रदेशाध्यक्ष, मानिकपुरी पनिका समाज का महासभा संपन्न

महेश कुमार साहू/रायपुर। CG News: मानिकपुरी पनिका समाज की आमसभा कोंडागांव के बडेकनेरा में मंगलवार को आयोजित की गई। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम व विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने एक-साथ मंच साझा किया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कांकेर सांसद मोहन मंडावी ने की।

वहीं अतिथियों के रूप में भाजपा व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्षों का स्वागत करने समाज के पदाधिकारी। में समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश मानिकपुरी, उपाध्यक्ष गोकुलदास मानिकपुरी, महासचिव प्रकाश दास मानिकपुरी, महिला प्रदेश अध्यक्ष शांति मानिकपुरी सहित प्रदेश भर से पहुचे समाज के लोग शामिल रहे। इस दौरान समाज के पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया

अतिथियों और समाज के पदाधिकारियों ने सर्वप्रथम कबीर साहेब की पूजा अर्चना कर मंच साझा करते हुए सबसे पहले मानिकपुरी पनिका समाज के लिए विधानसभा में अशासकीय संकल्प पत्र को सर्वसम्मति से पारित किए जाने पर शासन को धन्यवाद ज्ञापित किया ततपश्चात मानिकपुरी पनिका समाज के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश मानिकपुरी ने मंच में बैठे अतिथियों से समाज की ओर से आग्रह किया कि अजजा. वर्ग में समाज को शामिल करें
दोनों ही दलों के प्रदेशाध्यक्षों ने पनिका समाज को अजजा वर्ग का लाभ दिलवाने राज्य व केंद्र सरकार तक उनकी मांगों को पहुंचाने का आश्वासन दिया।

वहीं ओमप्रकाश ने दोनों दल के नेताओं को एक साथ मंच साझा करने पर कबीर के दोहा ” भाई रे दुइ जगदीश कहाँ ते आया,
कहु कौने बौराया ।
अल्लह राम करीमा केशव,
हरि हजरत नाम धराया ।।

गहना एक कनक ते गहना,
यामें भाव न दूजा ।
कहन सुनन का दुई करि थापे,
एक निमाज एक पूजा ।।

वही महादेव, वही महम्मद,
ब्रह्मा आदम कहिये ।
को हिन्दू को तुरूक कहावे,
एक जिमीं पर ​रहिए ।।

वेद कितेब पढ़े वै कुतुबा,
वै मुलना वै पांडे ।
बेगरि बेगरि नाम धराये,
एक मटिया के भांडे।

कहहिं कबीर वै दोनों भूले,
रामहिं किनहुं न पाया ।
वै खस्सी वै गाय कटावै,
बादहि जनम गँवाया।

कहकर उनका आभार भी जताया इस दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, पूर्व मंत्री लता उसेंडी, पीड़ी. माणिक, शेखर दिवान, मनोज मानिकपुरी, शंकर दास, विज्ञान दास, निर्भय दास, जयदास मानिकपुरी सहित प्रदेश भर से आए सामाजिक पदाधिकारी मौजूद रहे।

Join Whatsapp Group