फकरे आलम/बैलाडीला किरंदुल। CG News: चीता कॉलोनी वार्ड क्रमांक 11 किरंदुल में 30 वर्षों से विकराल स्थाई पेयजल व्यवस्था से वंचित रहा 5 – 5 वर्ष की चार परिषदों के कार्यकाल में इस वार्ड की सुध किसी ने ना ली माननीय विधायक महोदया जिला दंतेवाडा एवम् जिला पंचायत अध्यक्ष माननीय तुलिक कर्मा के द्वारा नगर भ्रमण के दौरान वार्डवासी की मांग के आधार पर पानी की समस्या के निवारण के लिए नगर अध्यक्ष मृणाल राय जी को बताया गया एवम् अध्यक्ष महोदय ने जनसमस्या को देखते हुए उक्त वार्ड में बोर खनन कार्य कर पम्प के द्वारा वार्डो में जलापूर्ति चालू की गई 30 वर्षो से चल रहे पेयजल की समस्या का निराकरण करने के पश्चात वार्डवासियों ने पालिका अध्यक्ष महोदय को बहुत- बहुत धन्यवाद दिए | जिसमे सीएमओ श्री सुनील कुमार जैन, उप अभियंता श्री टी.आर. सिन्हा ,नल – जल प्रभारी डी. एस.साहू वार्ड नंबर 04 के पार्षद अमृत लाल टंडन, वार्ड नंबर 11 के पार्षद भानवती नाग ,श्री सुमंत पटेल,और नगर पालिका कर्मचारी और वार्डवासी उपस्थित थे |