Breaking News

CG Breaking: नक्सलियों की काली करतूत नाकाम, जवानों ने 50 किलो IED बम किया को बरामद…

CG BREAKING

महेश कुमार साहू,रायपुर/बीजापुर। CG Breaking:  छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. जहां नक्सलियों की काली करतूत को जवानो ने पानी फेर दिया है. सुरक्षाबलों को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. सीआरपीएफ जवानों ने सर्चिंग के दौरान 50 किलो IED बम बरामद किया है। नक्सलियों ने इस बार सुरक्षाबलों के वाहन को निशाना बनाया था। लेकिन के जवानों ने नक्सलियों के मनसूबों पर पानी फेर दिया। मौके पर से 25-25 किलोग्राम के दो सीरियल आईईडी बरामद की।

जानकारी अनुसार नक्सलियों ने बासागुड़ा मार्ग पर 50 किलो का आईईडी बिछा रखा था। लेकिन जवानों ने सर्चिंग के दौरान अपनी सक्रियता से नक्सलियों के साजिश को नाकाम कर दिया है। इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है.

 

Join Whatsapp Group