Breaking News

छत्तीसगढ़ में दो पक्षों में खुनी संघर्ष, पुलिस के सामने लाठी-तलवार लेकर पहुंची महिलाएं …

 

दुर्ग। भिलाई टाउनशिप में खूनी संघर्ष की जानकारी सामने आई है जहां पुलिस के सामने ही महिलाएं लाठी-डंडे और तलवार लेकर बवाल करने पहुंच गईं। बताया जा रहा है कि उन्होंने दूसरे पक्ष के लोगों को बुरी तरह मारा और उसकी दुकान और कार में जमकर तोड़फोड़ की। इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हो गया जिसके बाद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश की जा रही है।

READ MORE : Big Breaking : शराब घोटाला मामले में ED की ताबड़तोड़ छापेमारी … 5-6 ठिकानों पर पहुंची टीम …

बीएसपी कर्मी ब्रिज कुमार सिंह ने पुलिस में शिकायत की है कि 20 मई को उनका बेटा शिवांशु सिंह अपनी कार धोने के लिए घर के बाहर खड़ा था। इसी दौरान उनके पड़ोस में रहने वाले दिलीप रजक और उसकी बेटी आए और उसके बेटे से झगड़ा करने लगे।

मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन उसके बाद भी आरोपी तोड़फोड़ करते रहे। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करना भी जरूरी नहीं समझा। जब इसका वीडियो वायरल हुआ तो अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

READ MORE : वैभवी के बाद अनुपमा सीरियल के इस एक्टर का हुआ निधन, होटल के कमरे में मिली लाश … मनोरंजन जगत में शोक की लहर …

आरोपी पक्ष की ओर से महिलाएं और युवक तलवार और डंडा, लाठी लेकर पहुंचे थे। उन लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों को काफी बुरी तरह मारा पीटा, उनकी पूरी दुकान को तोड़ दिया। इसके बाद सामने खड़ी कार में भी बुरी तरह तोड़फोड़ की। अब इस मामले में पुलिस अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

 

Join Whatsapp Group