Breaking News
Image Ad

Raipur News: कन्हैया ने चंद्रशेखर आजाद वार्ड का किया दौरा, जोन कमिश्नर ,वार्ड अध्यक्ष के साथ क्षेत्र की समस्याओं का अवलोकन किया, बिजली की समस्याएं जल्द होगी दूर….

Image Ad

महेश कुमार साहू/रायपुर। Raipur News:  रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शहीद चंद्रशेखर आजाद वार्ड में व्याप्त समस्याओं को दूर कराने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने नगर निगम जोन 06 के कमिश्नर और वार्ड अध्यक्ष के साथ क्षेत्र का दौरा किया। बिजली पानी और सड़क के साथ सफाई व्यवस्था को सुधारने जोन कमिश्नर ने आश्वस्त किया।

वार्ड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज पाल ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि रावतपुरा कॉलोनी फेस 02 केलाबाडी क्षेत्र के निवासियों को आज तक बिजली का परमानेंट कनेक्शन नहीं मिला है जिसके कारण सैकड़ों परिवार शासन की फ्री बिजली योजना के लाभ से वंचित हैं । अग्रवाल ने क्षेत्र में बिजली के खंबे लगवाने के लिए जोन कमिश्नर से तत्काल प्रक्रिया प्रारंभ करने चर्चा की । सड़क पर बहने वाले नाली के गंदे पानी और गड्ढों से तत्काल निजात दिलाने बजरी डालने के साथ ही सड़क नाली के लिए प्रस्ताव बनाकर बरसात पूर्व सड़क निर्माण कराने बाबत चर्चा हुई। वार्ड के अयोध्या नगर ,तरुण नगर, भैरव नगर, ब्रिज नगर की आंगनबाड़ी के अवलोकन के साथ ही ब्रिज नगर में व्याप्त समस्याओं की जानकारी लेने अग्रवाल और जोन कमिश्नर ने दौरा किया ,इस दौरान क्षेत्र के नागरिकों ने जोन कमिश्नर और अग्रवाल के समक्ष अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा और ज्ञापन सौंपा।

Join Whatsapp Group