Breaking News
Image Ad
Country's election mood AAP's Jalandhar Lok Sabha seat, BJP alliance in UP, BJD in Odisha, UDP in Meghalaya
Country's election mood AAP's Jalandhar Lok Sabha seat, BJP alliance in UP, BJD in Odisha, UDP in Meghalaya

Country’s election mood: जालंधर लोकसभा AAP की, UP की दोनों सीटें भाजपा गठबंधन को, ओडिशा में BJD, मेघालय में UDP को मिली जीत

Image Ad

नई दिल्ली। Country’s election mood: कर्नाटक की 224 सीटों के अलावा शनिवार को 4 राज्यों की एक लोकसभा और 4 विधानसभा सीटों के भी रिजल्ट आए। पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने जीत दर्ज की। उसने कांग्रेस से यह सीट छीन ली।

Country’s election mood: जालंधर के अलावा उत्तर प्रदेश में रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे सीट पर भाजपा गठबंधन के कैंडिडेट ने जीत दर्ज की है। वहीं, ओडिशा की झारसुगुड़ा सीट से बीजू जनता दल (BJD) और मेघालय की सोहियांग सीट से UDP के प्रत्याशी विजयी हुए हैं।

Country’s election mood: कुल मिलाकर कांग्रेस को एक लोकसभा सीट का नुकसान हुआ है। लोकसभा में अब पार्टी के 51 सांसद बचे हैं। राहुल गांधी की सदस्यता जाने के बाद पार्टी का एक मेंबर कम हुआ था।

Country’s election mood: वहीं AAP की लोकसभा में एक सीट हो गई है। इससे पहले भगवंत मान संगरूर से पार्टी के सांसद थे, लेकिन उनके पंजाब के CM बनने के बाद हुए उपचुनाव में पार्टी वहां से हार गई थी।

Country’s election mood: इसके अलावा यूपी में सपा की एक सीट कम हुई है, भाजपा गठबंधन की एक बढ़ी है। ओडिशा और मेघालय की सीट BJD और UDP ने बरकरार रखी है।

 

READ MORE-Karnataka: सिद्धारमैया या शिवकुमार, बेंगलुरु में कल कांग्रेस विधायक दल की बैठक में हो सकता है सीएम चेहरा का ऐलान

Join Whatsapp Group