Breaking News

MAHASAMUND BREAKING: सड़क किनारे बिगड़ी खड़ी ट्रक के चालक परिचालक को अज्ञात ट्रक ने रौंदा ,दोनों की मौके पर हुई मौत

MAHASAMUND BREAKING:राजेन्द्र सिन्हा/महासमुंद ब्रेकिंग: सड़क किनारे बिगड़ी खड़ी ट्रक के चालक एवं परिचालक को अज्ञात ट्रक ने बुरी तरह रौंद दिया है जिससे दोनों व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है घटना की सूचना मिलने के बाद सांकरा पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है घटना आज प्रात करीब 5:00 से 6:00 बजे के आसपास की बताई गई है बताया जा रहा है कि सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम भगत देवरी के पास नेशनल हाईवे 53 में ट्रक क्रमांक सीजी 04 एल जेड 5487 के पंचर हो जाने पर ट्रक को सड़क किनारे खड़े कर पंचर बनाने हेतु टायर निकाल रहे थे.

MAHASAMUND BREAKING:इसी दरमियान किसी अज्ञात ट्रक ने दोनों को अपनी चपेट में लेते हुए बुरी तरह रौंद दिया जिससे दोनों व्यक्ति के चिथड़े उड़ गए और दोनों घटना स्थल से 20 फिट दूर फेंका गए जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद साकरा पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही में जुड़ गई है तथा घटना की जानकारी मिलने के बाद छूईपाली टोल एंबुलेंस की टीम भी मौके पर पहुंच कर दोनों के शव को उठाकर चीर घर पहुंचा दिया है दोनों मृतक कहां के रहने वाले थे और कहां से कहां जा रहे थे इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है किंतु ट्रक के नंबर के आधार पर ट्रक मालिक का पता लगाने तथा मृतकों के बारे में जानकारी जुटाने में साकरा पुलिस की टीम लगी हुई है

Join Whatsapp Group