Lunar Eclipse: चंद्र ग्रहण को एक भौगोलिक घटना माना जाता है। साल का पहला चंद्र ग्रहण 05 मई को लगने जा रहा है. जो कि एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण है। माना जा रहा है की ये चंद्र ग्रहण बेहद ही खास है क्योंकि इस बार का ये चंद्र ग्रहण 139 साल बाद बुद्ध पूर्णिमा पर लगने जा रहा है.यह एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण होगा, जिसके कारण यह भारत में दृश्यामान नहीं होगा. तो ऐसे में आइए जानते है कि ये चंद्र ग्रहण पर किन राशियों इसका असर देखने को मिलेगा
RAED MORE : Weather Update. आज प्रदेश के कई हिस्सों में छाए रहेंगे बादल,मौसम विभाग ने मई के दूसरे हफ्ते से गर्मी की जताई आशंका
Lunar Eclipse: बुद्ध पूर्णिमा के दिन लगने जा रहा यह चंद्र ग्रहण बेहद खास रहने वाला है क्योंकि ये ग्रहण पर ग्रहों की चाल बेहद अनोखी रहने वाली है. इस दिन कई ग्रहों की युतियां बनेंगी. यह इसलिए क्योंकि,चंद्र ग्रहण पर शनि और मंगल की युति होने जा रही है. जिसकी वजह से षडाष्टक योग, नीचराज भंग योग, प्रीति योग का निर्माण होगा.इसके साथ ही चंद्र ग्रहण के समय मंगल और बृहस्पति दोनों ही वक्री अवस्था में होंगे. जिसकी वजह से वृष, मिथुन, कन्या, तुला और वृश्चिक राशि के जातकों को सावधान रहना होगा. इन्हें सेहत और आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है.साथ ही चंद्र ग्रहण पर भद्र का साया भी लगने जा रहा है, जो कि बेहद खतरनाक साया माना जाता है
READ MORE : घर में लाना चाहते है सुख,शांति और समृद्धि तो करे ये उपाय ……
Lunar Eclipse: वहीं आपको बता दे यह चंद्र ग्रहण रात 8 बजकर 44 मिनट से लेकर मध्य रात्रि करीब 1 बजकर 02 मिनट तक रहेगा. इस चंद्र ग्रहण की अवधि लगभग 4 घंटे 15 मिनट की होगी.यह एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण होगा, जिसके कारण यह भारत में दृश्यामान नहीं होगा. यानी चंद्रमा पर पृथ्वी की छाया सिर्फ एक तरफ रहने के कारण ये ग्रहण हर जगह नहीं देखा जा सकेगा.