सक्ती। जिले में एक बेहद दर्दनाक हादसा हो गया जिससे पूरे गांव में मातम का माहौल हो गया है। रोड निर्माण का कार्य कर रहे तीन मजदूर करंट से झुलस गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीँ दो मजदूरों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है जहां उनका इलाज जारी है। घटना बाराद्वार की है।
READ MORE : covid Breaking: कस्तूरबा स्कूल में टीचर समेत 38 छात्राएं कोविड पॉजिटिव, स्कूल सील
बताया जा रहा है कि पंचायत की ओर से खम्हरिया गांव में सीसी रोड का काम कराया जा रहा था। शाम में मिक्सर मशीन को एक जगह से दूसरे जगह कुछ मजदूर लेकर जा रहे थे। तभी सड़क किनारे तार से मशीन टकरा गई और मशीन को पकड़े पांच लोग करेंट से झुलस गए।
READ MORE : CG Crime : तरबूज में छिपा 2 करोड़ का गांजा, इस तरह पकड़ में आए तस्कर …
हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी झुलसे लोगों को अस्पताल लाया गया। तीन मजदूरों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया वहीँ दो अन्य झुलसे लोगों का उपचार जारी है। हादसे में मृतक मजदूरों के नाम अजय सिदार (22), राजकुमार सेवक(28), प्रेमलाल महिलांगे (20) है। घायलों में परउ साहू(62) और नंदलाल सिदार(27) शामिल हैं।