Breaking News

जिला स्तरीय आस-पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया… युवाओं को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ना है- महेश गागड़ा

बीजापुर। युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित नेहरू युवा केन्द्र संगठन की ओर से रविवार को जिले के आडिटोरियम बीजापुर में जिला स्तरीय आस-पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस आयोजन में छत्तीसगढ़ बीजेपी के पूर्व केबिनेट मंत्री रहे महेश गागड़ा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार के रूप में सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम का आगाज युवाओं के प्रणेता रहे स्वामी विवेकानंद की शैलचित्र पर दीप प्रज्वलित कर छत्तीसगढ़ राज्य गीत के साथ किया गया। कार्यक्रम में सभी ने बारी-बारी से युवाओ के भारे में अपना वक्तव्य रखा।

युवा ही देश के भविष्य और बदलता भारत का तस्वीर है

मुख्य अतिथि महेश गागड़ा ने अपने वक्तव्य में कहा कि,भारत देश का आने वाला भविष्य देश के युवाओं के हाथों में है,यही आगे जाके देश को उन्नति की ओर ले जायँगे। ये मेरी शुभकामनाएं हैं,लेकिन बस आप युवा एक बात का हमेशा ध्यान रखना कि चाहे आप कितना भी आगे बढ़ जावो पर अपनी धरती की संस्कृति व विरासत को कभी मत बुलाना।यह हमारी ताकत है।यह हमारा कर्तव्य हैं। मोदी जी कि सरकार आप युवाओं के लिए हर एक योजनाए ला रही है,लॉन्च कर रही है।ताकि देश आने वाले समय मे युवाओं के हाथों होगा और आप युवा उस देश को तीव्र गति से आगे ले जा सके। वहीं भाजपा के जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने युवाओं को देश की रीढ़ की हड्डी बताया और कहा कि युवाओं को सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ एकजुट होना चाहिए।देश को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी युवाओं के कंधों पर है।

कार्यक्रम में युवाओं को बांटा गया खेल-कूद सामग्री

उक्त कार्यक्रम में बीजापुर के पोटाकेबिनो,आश्रम ,खेल एकेडमी से आए सभी युवाओं को खेल के क्रिकेट किट,कैरम किट,फुटबॉल किट मुख्य अतिथि महेश गागड़ा व विशिष्ट अतिथि श्रीनिवास मुदलियार के करकमलों से वितरण किया गया।

इस दौरान बीजेपी के जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ,युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष बलदेव उरसा ,राज्य निदेशक श्रीकांत पांडे ,कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहें।

Join Whatsapp Group